Friday, November 22, 2024
Homeअन्य खबरेगैस पाइपलाइन के लिए खुदाई में लापरवाही... पानी सप्लाई हुई ठप्प... दिन...

गैस पाइपलाइन के लिए खुदाई में लापरवाही… पानी सप्लाई हुई ठप्प… दिन भर बाधित रही पानी की सप्लाई… इधर सड़क पर लाखों लीटर पानी बहा…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में गैस कनेक्शन के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए निजी कंपनी ने निगम की अमृत मिशन की पाइपलाइन को तोड़ दिया। जिसके कारण तारबाहर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। ठेका कंपनी की इस मनमानी पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने एक्शन लेते हुए ड्रील मशीन को जब्त कर लिया है। साथ ही ठेका कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी चल रही है।

दरअसल, बिलासपुर शहर में इन दिनों एलपीजी गैस कनेक्शन के पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ठेका कंपनी अपनी मनमानी से शहर की सड़कों की बेतरतीब तरीके से खुदाई कर रहा है। जिसके चलते जगह-जगह गड्ढे हो चुका हैं। वहीं, सड़कें भी काफी खराब हो रही है। ठेका कंपनी सुरक्षा मानकों को भी नजरअंदाज कर ड्रील मशीन से पाइप लाइन बिछा रहा है। रविवार की रात पीजीबीटी कॉलेज के पास अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाते समय ड्रील मशीन ने निगम की अमृत मिशन की पाइप लाइन को तोड़ दिया, जिसके चलते आसपास के मोहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो सका। वहीं, पाइप टूटने के कारण हजारों लीटर पानी बेकार बह गया।

दिनभर पानी के लिए हुई दिक्कत, टैंकर से करना पड़ा सप्लाई

वहीं सोमवार को पूरे दिनभर अमृत मिशन की पाइप लाइन से पानी बहता नजर आया था। और क्षेत्र के आसपास के इलाकों में लोगों को पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हुआ। सोमवार की सुबह निगम के जल शाखा को इसकी जानकारी मिली तो टीम भेजकर पाइपलाइन को दुरुस्त करने का प्रयास किया। लेकिन पूरे दिन में इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका। इसके चलते निगम प्रशासन को लोगों की सुविधा के लिए टैंकर से पानी सप्लाई किए।

दूसरे दिन भी नहीं हुई पाइप लाइन ठीक

मंगलवार को भी पाइप लाइन ठीक नहीं हुआ। जिसके कारण मोहल्ले के 10 हजार से अधिक घरों के लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कत झेलनी पड़ी थी। हालांकि, नगर निगम ने मंगलवार की सुबह भी टैंकर से पानी सप्लाई किया गया था। जिसके चलते लोगों को मशक्कत का सामना करना पड़ा।

आयुक्त ने ठेका कंपनी को जब्त कराई ड्रिल मशीन, FIR कराने का दिए निर्देश

बिलासपुर शहर में ठेका कंपनी की इस तरह की मनमानी से नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने ठेका कंपनी की ड्रील मशीन को जब्त कर एफआईआर कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद नगर निगम की अतिक्रमण विभाग की टीम तारबाहर चौक पहुंच गई। टीम ने ठेका कंपनी की ड्रील मशीन को जब्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में गैस कनेक्शन के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए निजी कंपनी ने निगम की अमृत मिशन की पाइपलाइन को तोड़ दिया। जिसके कारण तारबाहर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। ठेका कंपनी की इस मनमानी पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने एक्शन लेते हुए ड्रील मशीन को जब्त कर लिया है। साथ ही ठेका कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी चल रही है। दरअसल, बिलासपुर शहर में इन दिनों एलपीजी गैस कनेक्शन के पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ठेका कंपनी अपनी मनमानी से शहर की सड़कों की बेतरतीब तरीके से खुदाई कर रहा है। जिसके चलते जगह-जगह गड्ढे हो चुका हैं। वहीं, सड़कें भी काफी खराब हो रही है। ठेका कंपनी सुरक्षा मानकों को भी नजरअंदाज कर ड्रील मशीन से पाइप लाइन बिछा रहा है। रविवार की रात पीजीबीटी कॉलेज के पास अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाते समय ड्रील मशीन ने निगम की अमृत मिशन की पाइप लाइन को तोड़ दिया, जिसके चलते आसपास के मोहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो सका। वहीं, पाइप टूटने के कारण हजारों लीटर पानी बेकार बह गया। दिनभर पानी के लिए हुई दिक्कत, टैंकर से करना पड़ा सप्लाई वहीं सोमवार को पूरे दिनभर अमृत मिशन की पाइप लाइन से पानी बहता नजर आया था। और क्षेत्र के आसपास के इलाकों में लोगों को पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हुआ। सोमवार की सुबह निगम के जल शाखा को इसकी जानकारी मिली तो टीम भेजकर पाइपलाइन को दुरुस्त करने का प्रयास किया। लेकिन पूरे दिन में इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका। इसके चलते निगम प्रशासन को लोगों की सुविधा के लिए टैंकर से पानी सप्लाई किए। दूसरे दिन भी नहीं हुई पाइप लाइन ठीक मंगलवार को भी पाइप लाइन ठीक नहीं हुआ। जिसके कारण मोहल्ले के 10 हजार से अधिक घरों के लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कत झेलनी पड़ी थी। हालांकि, नगर निगम ने मंगलवार की सुबह भी टैंकर से पानी सप्लाई किया गया था। जिसके चलते लोगों को मशक्कत का सामना करना पड़ा। आयुक्त ने ठेका कंपनी को जब्त कराई ड्रिल मशीन, FIR कराने का दिए निर्देश बिलासपुर शहर में ठेका कंपनी की इस तरह की मनमानी से नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने ठेका कंपनी की ड्रील मशीन को जब्त कर एफआईआर कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद नगर निगम की अतिक्रमण विभाग की टीम तारबाहर चौक पहुंच गई। टीम ने ठेका कंपनी की ड्रील मशीन को जब्त कर लिया है।