बिलासपुर। बिलासपुर के निरतु क्षेत्र में अवैध रेत खनन का सिलसिला बेधड़क जारी है, जबकि प्रशासन और संबंधित अधिकारी कार्रवाई से बचते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारी और खनन माफिया के बीच सांठगांठ के चलते यह अवैध गतिविधि बेरोकटोक चल रही है। कमल माथुर नामक व्यक्ति इस पूरे खनन कार्य को संचालित कर रहा है, जो प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों के माध्यम से रेत का परिवहन करता है। इसके बावजूद, प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शिकायतें अनसुनी, अधिकारी गायब
जब स्थानीय खनिज अधिकारी को इस संबंध में फोन किया गया तो पहले तो रिंग जाती रही, लेकिन कुछ देर बाद फोन बंद कर दिया गया। इससे ग्रामीणों की चिंताएँ और बढ़ गई हैं कि अधिकारी जानबूझकर मामले से दूरी बना रहे हैं।
पुलिस की स्थिति
कोनी पुलिस थाना प्रभारी नवीन देवांगन से बात करने पर कहा कि कार्रवाई तो खनिज अधिकारी ही करेंगे, लेकिन हम साथ मे मिलकर कर कार्रवाई कर सकते हैं, पर उन्हें एक बार फोन लगा लीजिए। जिससे यह स्पष्ट होता है कि खनन के इस मामले में जिम्मेदार एजेंसियां सक्रिय भूमिका निभाने से कतरा रही हैं।
ग्रामीणों का आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय अधिकारी और खनन माफिया की मिलीभगत से निरतु घाट में रेत की अवैध खुदाई हो रही है, लेकिन कोई इसे रोकने के लिए तैयार नहीं है। जबकि उच्च न्यायालय ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाया है, अधिकारियों की निष्क्रियता ग्रामीणों में गुस्से का कारण बनी हुई है।