Thursday, March 13, 2025
Homeअपराधकार चोरी नहीं, अब टायर चोरी! शहर में चोरों का नया ट्रेंड,...

कार चोरी नहीं, अब टायर चोरी! शहर में चोरों का नया ट्रेंड, रातों की नींद उड़ी वाहन मालिकों की, पुलिस के लिए बनी चुनौती…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों टायर चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है। ताजा मामला न्यू बस स्टैंड स्थित अभिलाषा परिसर का है, जहां SS ट्रांसपोर्ट के मालिक सुरेंद सिंह जाखड़ की स्विफ्ट कार के चारों टायर चोरों ने पार कर दिए। चोर वारदात को अंजाम देने के बाद रफूचक्कर हो गए।

कोतवाली थाना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड स्थित गीतांजलि नगर कश्यप कॉलोनी में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात चोरों ने दो कारों के टायर चोरी कर लिए थे। वहीं, तेलीपारा निवासी मनीष कश्यप की स्विफ्ट कार के चारों टायर और पास में खड़ी पांचाली रेडीमेड संचालक की कार का एक टायर चोरी कर लिया गया था।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर फिर भी पुलिस नाकाम

चोरी की घटनाएं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी हैं, जिसमें देखा गया कि चोरों ने अपने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा था। इसके बावजूद पुलिस अब तक गिरोह तक नहीं पहुंच पाई है। लगातार हो रही घटनाओं से शहरवासियों में डर का माहौल बन गया है।

क्या पुलिस तोड़ पाएगी चोरों का नेटवर्क?

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। चोरों का गिरोह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश कब तक कर पाती है या फिर यह गिरोह इसी तरह अपनी वारदातों को अंजाम देता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों टायर चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है। ताजा मामला न्यू बस स्टैंड स्थित अभिलाषा परिसर का है, जहां SS ट्रांसपोर्ट के मालिक सुरेंद सिंह जाखड़ की स्विफ्ट कार के चारों टायर चोरों ने पार कर दिए। चोर वारदात को अंजाम देने के बाद रफूचक्कर हो गए।

कोतवाली थाना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड स्थित गीतांजलि नगर कश्यप कॉलोनी में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात चोरों ने दो कारों के टायर चोरी कर लिए थे। वहीं, तेलीपारा निवासी मनीष कश्यप की स्विफ्ट कार के चारों टायर और पास में खड़ी पांचाली रेडीमेड संचालक की कार का एक टायर चोरी कर लिया गया था।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर फिर भी पुलिस नाकाम

चोरी की घटनाएं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी हैं, जिसमें देखा गया कि चोरों ने अपने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा था। इसके बावजूद पुलिस अब तक गिरोह तक नहीं पहुंच पाई है। लगातार हो रही घटनाओं से शहरवासियों में डर का माहौल बन गया है।

क्या पुलिस तोड़ पाएगी चोरों का नेटवर्क?

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। चोरों का गिरोह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश कब तक कर पाती है या फिर यह गिरोह इसी तरह अपनी वारदातों को अंजाम देता रहेगा।