सालों से खराब सड़क बनी ग्रामीणों की परेशानी, रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान/
ग्रामीणों ने फिर उठाई सड़क मरम्मत की मांग/
बलौदा- बाजार। सालों से खराब पड़ी सड़क के कारण वार्ड नंबर 1 के निवासियों का जीवन दूभर हो गया है। कलेक्टर और नगरपालिका को कई बार आवेदन देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। आखिरकार, ग्रामीणों ने अधिकारियों और नगरपालिका अध्यक्ष के सामने चेतावनी दी कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, वे आगामी चुनाव में वोट नहीं देंगे।
धूल और बीमारी बनी मुख्य समस्या
वार्ड नंबर 1 निवासी तुलसी तिवारी ने बताया कि खराब सड़क से दिनभर धूल उड़ती है, जिससे घरों में रहना मुश्किल हो गया है। बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। जब तक रोड नहीं बनेगी, हम मतदान नहीं करेंगे। पहले रोड, फिर वोट, उन्होंने कहा।
नगरपालिका ने जल्द निर्माण का दिया आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरपालिका अधिकारी खिरोद्र भोई तुरंत मौके पर पहुंचे और कालोनीवासियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। काम जल्द शुरू होगा।
ग्रामीणों को फिलहाल आश्वासन दिया गया है, लेकिन वे अपने फैसले पर अडिग हैं कि सड़क बनने तक वोट नहीं डालेंगे।