Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधजिले में अब युवतियों का गैंगवॉर! अपनी ही सहेली के घर घुसकर...

जिले में अब युवतियों का गैंगवॉर! अपनी ही सहेली के घर घुसकर की मारपीट, मुक्के भी मारे, देखें VIDEO

रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में जहां युवकों के गैंगवॉर आम बात हैं, लेकिन अब लड़कियों के बीच भी गैंगवॉर की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर का है, जहां एक फैशन डिजाइनर युवती के साथ उसकी ही कुछ सहेलियों ने मिलकर मारपीट की और पीड़िता का दावा है कि उसे पंच (मुक्का) से मारा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता, जो मूलतः ओडिशा के बोलांगीर जिले की रहने वाली है और पिछले सात वर्षों से रायपुर में रहकर फैशन डिजाइनिंग का काम करती है। खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने ये भी बताया कि पिछले एक महीने से वह ईशा जांगड़े के मकान में किराए पर रह रही है।

घर में घुसकर की वारदात

पीड़िता के शिकायत के अनुसार, घटना के दिन शाम करीब 6 बजे वह अपने घर पर नहा रही थी, तभी अचानक उसकी सहेलियां अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू वहां पहुंच गईं। और घर पर मौजूद उसकी दोस्त चंचल आहूजा ने जब दरवाजा खोला, तो ये सभी अंदर घुस गईं।

बाथरूम का दरवाजा लात मारकर तोड़ा

दिव्या धुरेजा ने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर खोला और पीड़िता से आएशा राव नाम की लड़की के बारे में पूछताछ करने लगी। देखते ही देखते सभी लड़कियों ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया और बाल पकड़कर उसे बाहर घसीटा गया।

लूटपाट का भी आरोप

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मारपीट के दौरान उसकी गले की सोने की चैन टूटकर गिर गई और  शरीर के कई हिस्सों पर चोटें का निशान आए हैं। विरोध करने पर चंचल आहूजा को भी धक्का दिया गया। घटना के बाद जब उसने घर का सामान चेक किया, तो उसकी पांच सोने की अंगूठियां, एक सोने की चैन, 30,000 रुपये नकद और एक iPhone मोबाइल गायब मिला।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पीड़िता की शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस ने सभी छह आरोपित युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में जहां युवकों के गैंगवॉर आम बात हैं, लेकिन अब लड़कियों के बीच भी गैंगवॉर की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर का है, जहां एक फैशन डिजाइनर युवती के साथ उसकी ही कुछ सहेलियों ने मिलकर मारपीट की और पीड़िता का दावा है कि उसे पंच (मुक्का) से मारा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता, जो मूलतः ओडिशा के बोलांगीर जिले की रहने वाली है और पिछले सात वर्षों से रायपुर में रहकर फैशन डिजाइनिंग का काम करती है। खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने ये भी बताया कि पिछले एक महीने से वह ईशा जांगड़े के मकान में किराए पर रह रही है।

घर में घुसकर की वारदात

पीड़िता के शिकायत के अनुसार, घटना के दिन शाम करीब 6 बजे वह अपने घर पर नहा रही थी, तभी अचानक उसकी सहेलियां अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू वहां पहुंच गईं। और घर पर मौजूद उसकी दोस्त चंचल आहूजा ने जब दरवाजा खोला, तो ये सभी अंदर घुस गईं।

बाथरूम का दरवाजा लात मारकर तोड़ा

दिव्या धुरेजा ने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर खोला और पीड़िता से आएशा राव नाम की लड़की के बारे में पूछताछ करने लगी। देखते ही देखते सभी लड़कियों ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया और बाल पकड़कर उसे बाहर घसीटा गया।

लूटपाट का भी आरोप

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मारपीट के दौरान उसकी गले की सोने की चैन टूटकर गिर गई और  शरीर के कई हिस्सों पर चोटें का निशान आए हैं। विरोध करने पर चंचल आहूजा को भी धक्का दिया गया। घटना के बाद जब उसने घर का सामान चेक किया, तो उसकी पांच सोने की अंगूठियां, एक सोने की चैन, 30,000 रुपये नकद और एक iPhone मोबाइल गायब मिला।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पीड़िता की शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस ने सभी छह आरोपित युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।