Monday, April 28, 2025
Homeअन्य खबरेबोर और नल में टूल्लू पंप लगाने वालों की अब खैर नहीं,...

बोर और नल में टूल्लू पंप लगाने वालों की अब खैर नहीं, प्रशासन ने सख्ती के साथ कसी कमर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में नल-जल योजनाओं के पानी का अवैध दोहन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। टूल्लू पंप (सबमर्सिबल पंप) लगाकर योजना के पानी का अनुचित तरीके से उपयोग करने वालों पर नजर रखते हुए, कलेक्टर रायपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी कड़ी में आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम अमनेर में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना से अवैध टूल्लू पम्प हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन टूल्लू पम्प निकालकर जब्त किए गए। प्रशासन ने दोषियों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी है।

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अभनपुर विक्रांत राठौर, विभागीय उपअभियंता और ग्राम सरपंच मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की छापेमारी पूरे जिले में लगातार जारी रहेगी, ताकि नल जल योजनाओं का दुरुपयोग रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में नल-जल योजनाओं के पानी का अवैध दोहन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। टूल्लू पंप (सबमर्सिबल पंप) लगाकर योजना के पानी का अनुचित तरीके से उपयोग करने वालों पर नजर रखते हुए, कलेक्टर रायपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम अमनेर में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना से अवैध टूल्लू पम्प हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन टूल्लू पम्प निकालकर जब्त किए गए। प्रशासन ने दोषियों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अभनपुर विक्रांत राठौर, विभागीय उपअभियंता और ग्राम सरपंच मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की छापेमारी पूरे जिले में लगातार जारी रहेगी, ताकि नल जल योजनाओं का दुरुपयोग रोका जा सके।