बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक नर्सिंग छात्रा की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। मृतक छात्रा किरण वर्मा जो सरकारी नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी और मुंगेली के सिलदहा की रहने वाली थी, पिछले कुछ समय से गले में ट्यूमर की शिकायत से जूझ रही थी। मिशन अस्पताल रोड यूनिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण किरण की जान गई। उनका कहना है कि सही तरीके से इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में अनदेखी का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। घटना के बाद से अस्पताल में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।