Wednesday, March 12, 2025
Homeअपराधयूनिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नर्सिंग छात्रा की मौत, परिजनों ने...

यूनिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नर्सिंग छात्रा की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही का आरोप, अस्पताल पर उठे गंभीर सवाल..!

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक नर्सिंग छात्रा की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। मृतक छात्रा किरण वर्मा जो सरकारी नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी और मुंगेली के सिलदहा की रहने वाली थी, पिछले कुछ समय से गले में ट्यूमर की शिकायत से जूझ रही थी। मिशन अस्पताल रोड  यूनिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण किरण की जान गई। उनका कहना है कि सही तरीके से इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में अनदेखी का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। घटना के बाद से अस्पताल में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक नर्सिंग छात्रा की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। मृतक छात्रा किरण वर्मा जो सरकारी नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी और मुंगेली के सिलदहा की रहने वाली थी, पिछले कुछ समय से गले में ट्यूमर की शिकायत से जूझ रही थी। मिशन अस्पताल रोड  यूनिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण किरण की जान गई। उनका कहना है कि सही तरीके से इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में अनदेखी का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। घटना के बाद से अस्पताल में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।