Wednesday, April 16, 2025
Homeअपराधप्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: जन्मदिन पर पत्नी की हत्या, दो साल...

प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: जन्मदिन पर पत्नी की हत्या, दो साल के बेटे संग फरार पति गिरफ्तार, क्या था इस खौफनाक हत्या के पीछे का कारण..?

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने दिल दहलाने वाली घटना का पर्दाफाश किया है। पत्नी के जन्मदिन पर पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर अपने दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। आरोपी को लोरमी से गिरफ्तार किया गया है।

यह दर्दनाक वारदात 13 अप्रैल को रामसागरपारा क्षेत्र में हुई थी, जहां महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ। हत्या के बाद आरोपी पति अपने दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारी एमबी पटेल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और लोरमी बस स्टैंड के पास से आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से उसका 2 साल का बेटा भी बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि आरोपी राजकुमार और मृतिका दुर्गा राजपूत ने प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। शुरुआती खुशहाल जिंदगी समय के साथ तनाव में बदल गई। पुलिस पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी दुर्गा उस पर चरित्र को लेकर शक करती थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। राजकुमार ने स्वीकार किया कि लगातार झगड़ों और मानसिक तनाव के चलते उसने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने दिल दहलाने वाली घटना का पर्दाफाश किया है। पत्नी के जन्मदिन पर पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर अपने दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। आरोपी को लोरमी से गिरफ्तार किया गया है। यह दर्दनाक वारदात 13 अप्रैल को रामसागरपारा क्षेत्र में हुई थी, जहां महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ। हत्या के बाद आरोपी पति अपने दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारी एमबी पटेल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और लोरमी बस स्टैंड के पास से आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से उसका 2 साल का बेटा भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजकुमार और मृतिका दुर्गा राजपूत ने प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। शुरुआती खुशहाल जिंदगी समय के साथ तनाव में बदल गई। पुलिस पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी दुर्गा उस पर चरित्र को लेकर शक करती थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। राजकुमार ने स्वीकार किया कि लगातार झगड़ों और मानसिक तनाव के चलते उसने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।