Friday, November 15, 2024
Homeअन्य खबरेपटवारी की मौज, 10 साल से कर रहा ये... अब SDM लगाएंगे...

पटवारी की मौज, 10 साल से कर रहा ये… अब SDM लगाएंगे क्लास… जानिए क्या है मामला…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील में कार्यरत एक पटवारी बीते 10 साल से बिना किसी सूचना के नदारद था। एसडीएम को जब इस बात की खबर मिली तो वह भड़क गए और पटवारी को उपस्थिति के लिए अल्टीमेटम देकर कार्रवाई करने की बात कही है।

एसडीएम ने बताया कि तहसील तखतपुर में कार्यरत पटवारी राजेश सिंह 4 अगस्त 2013 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। जिन्हें 3 दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है। उपस्थित नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियत 07 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील में कार्यरत एक पटवारी बीते 10 साल से बिना किसी सूचना के नदारद था। एसडीएम को जब इस बात की खबर मिली तो वह भड़क गए और पटवारी को उपस्थिति के लिए अल्टीमेटम देकर कार्रवाई करने की बात कही है। एसडीएम ने बताया कि तहसील तखतपुर में कार्यरत पटवारी राजेश सिंह 4 अगस्त 2013 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। जिन्हें 3 दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है। उपस्थित नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियत 07 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।