बिलासपुर। प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय मौन धरना प्रदर्शन बिलासपुर के नेहरू चौक किया। इसके बाद पीसीसी चीफ ने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता की। जिसमें पीसीसी चीफ बीजेपी सरकार को घेरते दिखे। इसके साथ ही यह आरोप लगा डाला की यह सरकार आखिर चलती कहां से है, दिल्ली से या फिर नागपुर से..?
दरअसल, बीजेपी के 9 माह के शासन काल में हुए अपराध को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार सरकार को घेरती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश भर के जिला मुख्यालय में प्रर्दशन कर रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में आज बिलासपुर के नेहरू चौक में मौन धरना प्रदर्शन किया गया,इसके बाद दीपक बैज ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है, जिसे रोकने में सरकार नाकाम है।
मासूमों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं किया गया: बैज
बैज ने यह तक कह डाला की आखिर यह सरकार चल कहां से रही है, दिल्ली से या फिर नागपुर से ? कोटा में टीकाकरण से दो मासूमों की मौत के मामले में भी बैज ने सरकार से पूछा कि मासूमों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं किया गया. बैज ने कहा हमने गर्भाशय कांड और अंख फोड़वा कांड जैसे कई कांड देखे है, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। छत्तीसगढ़ में नकली दवाइयों की सप्लाई धड़ल्ले से हो रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए। बैज ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार सिर्फ कमीशनखोरी पर लगी हुई है।
प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था – दीपक
बहरहाल, महिला और यौन अपराधों को लेकर जहां पूरे देश में उबाल है। छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर सियासत गरमाई हुई है। बैज ने कहा, गृहमंत्री को मेकअप करने से फुर्सत नहीं है. पुलिस केवल वसूली मास्टर बनकर रह गई है. पुलिस थाने वसूली के थाने बन गए हैं। पुलिस को एक ही निर्देश है, प्रदेश के लचर कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है।