Friday, February 7, 2025
Homeअपराधकेंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के स्वागत में जेबकतरों ने नेता व...

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के स्वागत में जेबकतरों ने नेता व शिक्षक को बनाया शिकार… पैसा,एटीएम समेत जरूरी दस्तावेज हुआ पार… पुलिस की सुरक्षा पर उठा सवाल.. जीआरपी ने नहीं लिखी रिपोर्ट…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की स्वागत रैली में पॉकेटमारों ने शिक्षक नेताओं, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की जेब काट ली। रेलवे स्टेशन से लेकर शहर भर में जेब कतरों ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया। जिसकी शिकायत थाने में की गई है।

दरअसल, सोमवार को नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद पर नियुक्त होने के बाद पहली बार शहर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनका काफिला बड़ी संख्या में भाजपा नेता और समर्थकों ने स्वागत किया। तभी भीड़ में जेबकतरों ने पैसे और एटीएम कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेज जेब से उड़ा ले गए।

बीजेपी नेताओं, शिक्षक के कटा जेब

केंद्रीय राज्यमंत्री का शहर में जगह-जगह चौक चौराहों में आतिशी स्वागत हुआ। टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी और शिक्षक अग्रसेन चौक के पास उनका स्वागत करने पहुंचे थे।

इस दौरान भीड़ में उनकी जेब कट गई। संघ के सचिव मनोज सनाड्य ने बताया कि आधा दर्जन शिक्षकों की जेब काटी गई है। जिसमें उनके पैसे, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड वगैरह रखे थे। उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

GRP ने नहीं लिखी रिपोर्ट

रेलवे स्टेशन में भीड़ में पॉकेटमारी के शिकार नेहरू नगर निवासी उमेश चंद्र शुक्ला शिकायत लेकर जीआरपी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पर्स चोरी होने की शिकायत की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका केस दर्ज नहीं किया और गुमशुदगी की शिकायत करने के लिए कहा और पॉकेटमार के पकड़े जाने पर उन्हें सूचना देने की बात कही। इधर, परेशान उमेश चंद्र शुक्ला पर्स गुम होने की शिकायत कर वापस लौट गए।

पुलिस की सुरक्षा पर सवाल, बड़ी संख्या में लोग जेबकतरों हो गए शिकार

केंद्रीय राज्यमंत्री के शहर आगमन पर रेलवे स्टेशन से लेकर जगह-जगह चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अफसर व जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन से लेकर अग्रसेन चौक, नेहरू चौक सहित जगह-जगह पॉकिटमार घुस गए और नेताओं व कार्यकर्ताओं की जेब से पैसे निकाल लिए। इस दौरान पुलिस अफसर व जवान वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहे और पॉकिटमारों पर उनकी भी नजर नहीं गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग जेबकतरों के शिकार हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की स्वागत रैली में पॉकेटमारों ने शिक्षक नेताओं, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की जेब काट ली। रेलवे स्टेशन से लेकर शहर भर में जेब कतरों ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया। जिसकी शिकायत थाने में की गई है। दरअसल, सोमवार को नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू ने केंद्रीय राज्यमंत्री पद पर नियुक्त होने के बाद पहली बार शहर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनका काफिला बड़ी संख्या में भाजपा नेता और समर्थकों ने स्वागत किया। तभी भीड़ में जेबकतरों ने पैसे और एटीएम कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेज जेब से उड़ा ले गए। बीजेपी नेताओं, शिक्षक के कटा जेब केंद्रीय राज्यमंत्री का शहर में जगह-जगह चौक चौराहों में आतिशी स्वागत हुआ। टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी और शिक्षक अग्रसेन चौक के पास उनका स्वागत करने पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ में उनकी जेब कट गई। संघ के सचिव मनोज सनाड्य ने बताया कि आधा दर्जन शिक्षकों की जेब काटी गई है। जिसमें उनके पैसे, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड वगैरह रखे थे। उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। GRP ने नहीं लिखी रिपोर्ट रेलवे स्टेशन में भीड़ में पॉकेटमारी के शिकार नेहरू नगर निवासी उमेश चंद्र शुक्ला शिकायत लेकर जीआरपी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पर्स चोरी होने की शिकायत की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका केस दर्ज नहीं किया और गुमशुदगी की शिकायत करने के लिए कहा और पॉकेटमार के पकड़े जाने पर उन्हें सूचना देने की बात कही। इधर, परेशान उमेश चंद्र शुक्ला पर्स गुम होने की शिकायत कर वापस लौट गए। पुलिस की सुरक्षा पर सवाल, बड़ी संख्या में लोग जेबकतरों हो गए शिकार केंद्रीय राज्यमंत्री के शहर आगमन पर रेलवे स्टेशन से लेकर जगह-जगह चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अफसर व जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन से लेकर अग्रसेन चौक, नेहरू चौक सहित जगह-जगह पॉकिटमार घुस गए और नेताओं व कार्यकर्ताओं की जेब से पैसे निकाल लिए। इस दौरान पुलिस अफसर व जवान वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहे और पॉकिटमारों पर उनकी भी नजर नहीं गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग जेबकतरों के शिकार हो गए।