Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़सड़क हादसा: 40 लोगों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, महिला और बुजुर्ग...

सड़क हादसा: 40 लोगों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, महिला और बुजुर्ग की मौत… बेटी की शादी के बाद ससुराल जा रहा था परिवार…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र से सड़क दुर्घटना का बड़ा मामला सामने आया है। बेटी की शादी के बाद ससुराल जा रहे 40 लोगों से भरी पिकअप ड्राइवर की लापरवाही के चलते पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। पिकअप में महिला पुरुष समेत बच्चे भी सवार थे। वहीं मौके पर 2 की मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार, बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी निवासी रामायण भानू के परिवार में शादी का कार्यक्रम हुआ था। विवाह का कार्यक्रम निपटने के बाद शनिवार शाम को परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर बेटी की ससुराल मटियाडांड जा रहे थे।

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

पिकअप चालक गांव से निकलते ही वाहन की रफ्तार तेज बढ़ दी थी। और गांव से निकलकर तालाब के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कुछ लोग पिकअप के नीचे दब गए। तो वहीं ज्यादातर लोग बाहर की ओर जा गिरे। हादसे के बाद लोगो में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए और पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू किया।

गांव वालों की मदद से लोगों को निकाला बाहर

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गांव वालों की मदद से वाहन के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में धूमा में रहने वाली पंच कुंवर भैना (45) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हादसे में घायल बाकी के 39 लोगों को केंदा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इनमें से ज्यादातर लोग जिन्हें ज्यादा चोट नहीं आई थी, उनका इलाज कर कुछ को घर भेज दिया गया, बाकी का इलाज यहीं जारी है।

इलाज के दौरान बुजुर्ग की भी मौत

हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें इलाज के लिए रतनपुर और बिलासपुर सिम्स लाया गया। 65 वर्षीय बुजुर्ग गंगाराम की रतनपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है। वहीं पिकअप ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र से सड़क दुर्घटना का बड़ा मामला सामने आया है। बेटी की शादी के बाद ससुराल जा रहे 40 लोगों से भरी पिकअप ड्राइवर की लापरवाही के चलते पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। पिकअप में महिला पुरुष समेत बच्चे भी सवार थे। वहीं मौके पर 2 की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार, बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी निवासी रामायण भानू के परिवार में शादी का कार्यक्रम हुआ था। विवाह का कार्यक्रम निपटने के बाद शनिवार शाम को परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर बेटी की ससुराल मटियाडांड जा रहे थे। चालक की लापरवाही से हुआ हादसा पिकअप चालक गांव से निकलते ही वाहन की रफ्तार तेज बढ़ दी थी। और गांव से निकलकर तालाब के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कुछ लोग पिकअप के नीचे दब गए। तो वहीं ज्यादातर लोग बाहर की ओर जा गिरे। हादसे के बाद लोगो में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए और पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू किया। गांव वालों की मदद से लोगों को निकाला बाहर जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गांव वालों की मदद से वाहन के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में धूमा में रहने वाली पंच कुंवर भैना (45) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल बाकी के 39 लोगों को केंदा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इनमें से ज्यादातर लोग जिन्हें ज्यादा चोट नहीं आई थी, उनका इलाज कर कुछ को घर भेज दिया गया, बाकी का इलाज यहीं जारी है। इलाज के दौरान बुजुर्ग की भी मौत हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें इलाज के लिए रतनपुर और बिलासपुर सिम्स लाया गया। 65 वर्षीय बुजुर्ग गंगाराम की रतनपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है। वहीं पिकअप ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।