जांजगीर-चांपा में संदिग्ध मौत का मामला: शराब पीने से दो की मौत, जहर की आशंका/ भटली गांव में दो लोगों की संदिग्ध मौत
जांजगीर- चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के भटली गांव में देशी शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
शराब में जहर की आशंका, पुलिस कर रही जांच
मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि शराब की सील पहले से खुली हुई थी और उसमें जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है। पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान और पोस्टमार्टम प्रक्रिया
मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी (65) और रोहित सतनामी (25) के रूप में हुई है। सीताराम का पोस्टमार्टम नवागढ़ में और रोहित का पोस्टमार्टम जांजगीर जिला अस्पताल में किया जाएगा।
शराब लाने वाली बहन से होगी पूछताछ
परिजनों के अनुसार, यह शराब एक बहन ने अपने भाई के लिए रखी थी, लेकिन भाई ने इसे नहीं पिया। बाद में उसके दोस्तों ने यह शराब पी ली, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस बहन सहित अन्य लोगों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस की अपील: संदिग्ध वस्तुओं के सेवन से बचें
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध खाद्य या पेय पदार्थ के सेवन से पहले पूरी तरह जांच कर लें। मामले की विस्तृत जांच जारी है।