Friday, November 15, 2024
Homeअपराधवीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन... दहशत फैलाते दो युवक गिरफ्तार......

वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन… दहशत फैलाते दो युवक गिरफ्तार… पुलिस ने जुटाई धारदार चापड़ और पाइप…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तारबाहर पुलिस ने पुराना स्टैंड पर उत्पात मचाते हुए पकड़े गए दो युवकों को हिरासत में लिया है। ये युवक पुराना बस स्टैंड के पास शराब भट्टी के पास दहशत फैला रहे थे। एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक लोहे का पाइप और दो धारदार चापड़ जब्त किए हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में शांति बनाए रखने के लिए उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने बस स्टैंड पहुंचते ही दोनों युवकों को भागते हुए पकड़ा। आरोपियों में हीरालाल उर्फ खोटली (29 वर्ष) निवासी चाटीडीह और अरमान खान (23 वर्ष) निवासी मगरपारा शामिल हैं। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तारबाहर पुलिस ने पुराना स्टैंड पर उत्पात मचाते हुए पकड़े गए दो युवकों को हिरासत में लिया है। ये युवक पुराना बस स्टैंड के पास शराब भट्टी के पास दहशत फैला रहे थे। एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक लोहे का पाइप और दो धारदार चापड़ जब्त किए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में शांति बनाए रखने के लिए उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने बस स्टैंड पहुंचते ही दोनों युवकों को भागते हुए पकड़ा। आरोपियों में हीरालाल उर्फ खोटली (29 वर्ष) निवासी चाटीडीह और अरमान खान (23 वर्ष) निवासी मगरपारा शामिल हैं। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।