Wednesday, December 4, 2024
HomeUncategorizedऑनलाइन सट्टा पर पुलिस का एक्शन... रायपुर के देवेंद्र नगर से खाईवाल...

ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस का एक्शन… रायपुर के देवेंद्र नगर से खाईवाल गिरफ्तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के देवेन्द्र नगर में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी कमल खटवानी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमल खटवानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा का संचालन करना पाया गया।

पंकज ने दिए थे अलग अलग मोबाइल नंबर

सट्टा संचालन के संबंध में कमल खटवानी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति द्वारा उसे सट्टा संचालन हेतु अलग-अलग मोबाईल नम्बर एवं आई.डी. प्रदाय किया गया है। पंकज उर्फ राहुल द्वारा गोवा, पूणे एवं मुम्बई के निवासियों के माध्यम से भी सट्टा संचालन का कार्य कराया जाता है। जिस पर आरोपी कमल खटवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 150/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 के तहत आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में आरोपी पंकज उर्फ राहुल फरार है साथ ही आरोपी से प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के देवेन्द्र नगर में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी कमल खटवानी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमल खटवानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा का संचालन करना पाया गया। पंकज ने दिए थे अलग अलग मोबाइल नंबर सट्टा संचालन के संबंध में कमल खटवानी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति द्वारा उसे सट्टा संचालन हेतु अलग-अलग मोबाईल नम्बर एवं आई.डी. प्रदाय किया गया है। पंकज उर्फ राहुल द्वारा गोवा, पूणे एवं मुम्बई के निवासियों के माध्यम से भी सट्टा संचालन का कार्य कराया जाता है। जिस पर आरोपी कमल खटवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 150/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 के तहत आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी पंकज उर्फ राहुल फरार है साथ ही आरोपी से प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।