रायपुर बस स्टैंड पर सवारी को लेकर झगड़ा, बेल्ट और लात-घूंसे से मारपीट/
CCTV में कैद हुई मारपीट की घटना/
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। सवारी को लेकर हुई इस झगड़े में लड़कों ने बेल्ट, डंडे और लात-घूंसे का इस्तेमाल किया। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि, अब तक किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
सवारी को लेकर शुरू हुई बहस, फिर हुआ हंगामा
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक ऑटो से कुछ यात्री उतरते हैं, तभी वहां खड़े युवक आपस में बहस करने लगते हैं। बहस इतनी बढ़ जाती है कि देखते ही देखते दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो जाती है। बेल्ट और डंडों से लड़कों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
महिलाएं और बच्चे भी बने गवाह
मारपीट के दौरान बस स्टैंड पर कई महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, जो इस हिंसक झगड़े से दहशत में आ गए।
हफ्तेभर पहले मैनेजर की भी हुई थी पिटाई
यह पहली बार नहीं है जब बस स्टैंड पर ऐसा झगड़ा हुआ हो। हफ्तेभर पहले भी सवारी को लेकर हुए विवाद में एक कंपनी के मैनेजर रमाकांत जगत की पिटाई कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई का संदेश देने के लिए जुलूस निकाला था, लेकिन इसके बावजूद झगड़े की घटनाएं थम नहीं रही हैं।
पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं, आगे की कार्रवाई की उम्मीद
अब तक इस ताजा घटना में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर सकती है।