दुर्ग/भिलाई: पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या/
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र लवकुश पाण्डेय ने अपनी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुपेला थाना क्षेत्र के वार्ड-10 आदर्श पारा इलाके की है, जहाँ लवकुश का शव उसके घर के पीछे फांसी से लटका हुआ पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लवकुश पाण्डेय परिवार में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई मनीष बीटेक कर रहा है और एक बहन भी है। उसके पिता सुनील पाण्डेय ड्राइवर का काम करते हैं, जबकि उसकी मां कुसुम हाउस वाइफ हैं।
खाना खाकर निकला था घर से
शनिवार शाम करीब 6 बजे लवकुश खाना खाकर घर से बाहर चला गया। कुछ समय बाद उसकी मां कुसुम बोर चालू करने घर के पीछे गईं, जहाँ उन्होंने लवकुश को फांसी से लटका हुआ देखा। मां के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया
सूचना मिलने के बाद सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मॉर्चुरी भेजा गया, जहां रविवार को उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।