Wednesday, March 12, 2025
Homeअपराधइलाज के दौरान कैदी सिम्स हॉस्पिटल से फरार, प्रहरी निलंबित...

इलाज के दौरान कैदी सिम्स हॉस्पिटल से फरार, प्रहरी निलंबित…

बिलासपुर। सिम्स में उपचार के लिए भर्ती कैदी बुधवार को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना से जेल महकमे में हड़कंप मच गया है.जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी सरफराज अहमद उर्फ़ लवी केंद्रीय जेल बिलासपुर में चोरी के मामले में निरुद्ध है।सोमवार को विचाराधीन बंदी सरफराज अहमद उर्फ़ लवी की तबियत ख़राब होने पर उसे सिम्स मे भर्ती कराया गया था. जो बुधवार सुबह मौका पाकर फरार जो गया.सिविल लाइन पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर अभिरक्षा से फरार कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल का बंदी सरफराज अहमद उर्फ लवी नूरानी चौक राजा तालाब रायपुर निवासी बुधवार की सुबह जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को चकमा देकर सिम्स हॉस्पिटल के वार्ड से हथकड़ी काट कर फरार हो गया। जेल प्रबंधन की माने तो कैदी अहमद मानसिक रूप से बीमार था और उसके बाए हाथ की छोटी उंगली में चोट थी। जिसके कारण उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था। इधर घटना के कुछ देर बाद ही जेल के अफसरों को इस बात की जानकारी लगी और प्रहरी पैकरा को लापरवाही बरतने के आरोप में जेल अधीक्षक सस्पेंड ने कर दिया।

 

प्रहरी ने कहा अचानक लग गई थी टायलेट

कैदी के फरार होने की घटना के बाद जेल प्रबंधन ने प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे सुबह अचानक टायलेट जाने की इमरजेंसी आ गई इसलिए वह कैदी को हथकड़ी समेत छोड़ चला गया। लेकिन कुछ देर बाद आकर देखा तो कैदी अहमद हथकड़ी काट कर फरार हो चुका था। जेल प्रबंधन को प्रहरी की बात पर संदेह हो रहा है इसलिए जेल प्रबंधन ने सिम्स हॉस्पिटल प्रशासन को पत्र लिख सीसीटीवी फुटेज मांगा है। वही कैदी फरार होने की सूचना सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है।

जेल अधीक्षक मंडावी ने कहा

इधर घटना की पुष्टि करते हुए जेल सुपरिंटेंडेंट खोमेश मंडावी ने बताया कि, घटना सुबह करीब 6.20 के आसपास की है। प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। कैदी को 6 नवंबर को सिम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। सिम्स में उपचार के लिए भर्ती कैदी बुधवार को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना से जेल महकमे में हड़कंप मच गया है.जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी सरफराज अहमद उर्फ़ लवी केंद्रीय जेल बिलासपुर में चोरी के मामले में निरुद्ध है।सोमवार को विचाराधीन बंदी सरफराज अहमद उर्फ़ लवी की तबियत ख़राब होने पर उसे सिम्स मे भर्ती कराया गया था. जो बुधवार सुबह मौका पाकर फरार जो गया.सिविल लाइन पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर अभिरक्षा से फरार कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल का बंदी सरफराज अहमद उर्फ लवी नूरानी चौक राजा तालाब रायपुर निवासी बुधवार की सुबह जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को चकमा देकर सिम्स हॉस्पिटल के वार्ड से हथकड़ी काट कर फरार हो गया। जेल प्रबंधन की माने तो कैदी अहमद मानसिक रूप से बीमार था और उसके बाए हाथ की छोटी उंगली में चोट थी। जिसके कारण उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था। इधर घटना के कुछ देर बाद ही जेल के अफसरों को इस बात की जानकारी लगी और प्रहरी पैकरा को लापरवाही बरतने के आरोप में जेल अधीक्षक सस्पेंड ने कर दिया।   प्रहरी ने कहा अचानक लग गई थी टायलेट कैदी के फरार होने की घटना के बाद जेल प्रबंधन ने प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे सुबह अचानक टायलेट जाने की इमरजेंसी आ गई इसलिए वह कैदी को हथकड़ी समेत छोड़ चला गया। लेकिन कुछ देर बाद आकर देखा तो कैदी अहमद हथकड़ी काट कर फरार हो चुका था। जेल प्रबंधन को प्रहरी की बात पर संदेह हो रहा है इसलिए जेल प्रबंधन ने सिम्स हॉस्पिटल प्रशासन को पत्र लिख सीसीटीवी फुटेज मांगा है। वही कैदी फरार होने की सूचना सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है। जेल अधीक्षक मंडावी ने कहा इधर घटना की पुष्टि करते हुए जेल सुपरिंटेंडेंट खोमेश मंडावी ने बताया कि, घटना सुबह करीब 6.20 के आसपास की है। प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। कैदी को 6 नवंबर को सिम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था।