बिलासपुर। प्रियंका देवांगन (अंकिता) की हत्या के मामले में उसके परिजन आज कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपने के लिए निकले, लेकिन सरकंडा पुलिस ने उन्हें आधे रास्ते में रोक दिया। इससे परिजन वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए।
परिजनों ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि आरोपी सागर साहू को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस द्वारा रोकने के बाद, हजारों की संख्या में लोग धरने पर बैठ गए और “सागर साहू को फांसी दो” के नारे लगाने लगे।
परिजनों ने कहा कि जब आरोपी हत्या करने के समय सोचने के लिए नहीं रुका, तो उन्हें न्याय मांगने के लिए क्यों रोका जा रहा है। उन्हें यह भी लग रहा है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने जानकारी दी कि लक्ष्मी चौक में रहने वाली अंकिता का मर्डर हुआ था और आरोपी के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में सभी प्रकार के सबूत एकत्रित कर रहे हैं, ताकि आरोपी को सजा मिल सके। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे 100 प्रतिशत प्रयास करेंगे कि परिजनों को न्याय मिले।