बिलासपुर। छ.ग. तेन्दूपत्ता फड़ मुंशी संघ द्वारा मांग की गयी कि संघ 1988-89 से कार्यरत है जो शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को तेन्दूपत्ता संग्राहकों तक पहुंचा कर लाभांवित करते है किन्तु फड़ मुशियों का कमीशन छोड़कर 1000 रूपये प्रति माह मासिक मानदेय आज तक लागू नहीं किया गया है। हमारे भविष्य एवं जनहित को ध्यान में रखकर तथा अपनी कार्य पर कार्यरत रहते हुए हमें फड़ मुशियों का कमीशन छोड़कर 1000 रूपये प्रति माह मासिक मानदेय प्रदान किया जाए।
तेन्दुपत्ता फडमुशियों की प्रमुख मांगे
1. तेन्दुपत्ता फड़मुशियों को नियमित कर मानदेय राशि कलेक्टर दर पर दिया जावे।
2. तेन्दुपत्ता फड़मुशियों की हर साल नियुक्ति बंद किया जावे।