रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में सामने आए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेताम बोल गए कि कांग्रसी तो टर-टराते रहते हैं। नेताम बारिश में निकलने वाले मेढ़कों से कांग्रेस नेताओं की तुलना करते हुए कह रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री के सवाल पर कृषि मंत्री का पलटवार
बुधवार को मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने बयान दिया। जब पूछा गया कि प्रदेश के कांग्रेस नेता रायबरेली में जोर लगा रहे हैं, दीपक बैज भाजपा प्रत्याशियों के हारने की बात कह रहे हैं, भूपेश बघेल राहुल गांधी को PM बनाने की बात कह रहे हैं। ये सुनकर कृषि मंत्री ने पलटवार करते हुए हुई बड़ा बयान दिया।
मौसम के अनुसार लोग टर- टराते है नेताम
नेताम बोले- कांग्रेस के लोगा मौसमी नेता हैं सब। मौसम के अनुसार यह लोग टर-टराते हैं। हमारी भारतीय जनता पार्टी के रूटीन में बाहों महीने काम चलते हैं। चुनाव हो तो भी, न हो तो भी। हम सब संगठन से जुड़कर के लगातार जन सरोकारों से संबंधित कामों को करते रहते हैं।