रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के खरोरा क्षेत्र में किसान के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने घर में 40 करोड़ नगदी और 16 किलो सोना होने के अंधविश्वास के चलते डकैती को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी और बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क भी शामिल है।
कैसे हुई डकैती?
दरअसल, पीड़ित राधेलाल भारद्वाज ने बताया कि वह ग्राम केवराडीह, थाना खरोरा, जिला रायपुर में अपने सपरिवार के साथ रहते हैं, और खेती-किसानी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी काम करता हैं। 27 मार्च की रात को उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब 2.05 बजे सात नकाबपोश व्यक्ति, जो पिस्टल, तलवार और चाकू से लैस थे, उनके घर में घुसे। एक आरोपी ने राधेलाल की कनपटी पर पिस्टल तानते हुए बोले, जितना पैसा और सोना-चांदी है, जल्दी दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पत्नी को धमकाकर अलमारी और पेटी की चाबी ले ली। फिर वहां रखे नगदी व सोने-चांदी के जेवर लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर के सदस्यों को बांधकर पीछे दरवाजा से फरार हो गए।
आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 विशेष टीमें गठित की
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। खरोरा थाना में अपराध क्रमांक 182/25 धारा 310(2), 331 (6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अपराध शाखा व खरोरा थाना पुलिस की 10 विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी विश्लेषण किया और मुखबिरों को सक्रिय किया। इसके अलावा, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया था।
घटना का मास्टरमाइंड निकला किसान का पूर्व कर्मचारी
इस घटना का मास्टरमाइंड देवराज डहरिया था, जो पहले पीड़ित राधेलाल भारद्वाज के घर आना- जाना था। राधेलाल के पास जेसीबी, हार्वेस्टर और ट्रैक्टर थे, जिससे वह कंस्ट्रक्शन समेत कई काम करते थे। देवराज ने भी राधेलाल को देखकर जेसीबी खरीदा, लेकिन उनके बीच व्यवसायिक मतभेद हो गया। और दोनों में बातचीत बंद हो गई थी। देवराज को राधेलाल की तरक्की देखकर जलन की भावना रखने लगी। और उसने अफवाह फैला दी कि राधेलाल के घर में 40 करोड़ रुपये नगद और 16 किलो सोना रखा है। इसी लालच में उसने रिटायर्ड पुलिसकर्मी ईश्वर रामटेके और सोना बारमते उर्फ सोनू के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई।
अंधविश्वास और तांत्रिक का सहारा
इस योजना में एक तांत्रिक को भी शामिल किया गया था। आरोपियों को विश्वास था कि तांत्रिक के माध्यम से “चापन” (तांत्रिक प्रक्रिया घर में सोए हुए लोग गहरी नींद में चले जाते हैं) का इस्तेमाल कर वे घर में चोरी कर सकते हैं।
डकैती में शामिल 15 आरोपी गिरफ्तार
तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर जितेंद्र पाठक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस टीमों ने मुंगेली, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद और रायपुर में छापेमारी कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
डकैती का सामान जब्त
– सोने-चांदी के जेवरात
– नगदी रकम
– हथियार (पिस्टल, तलवार, चाकू)
– चार वाहन:
– मोटरसाइकिल (HF डीलक्स)
– स्वीफ्ट कार
– टाटा हेक्सा
– वैगन आर
– 15 मोबाइल फोन
जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपयेआंकी गई है।
आरोपी का नाम
1 देवराज डहरिया पिता राजेन्द्र डहरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम केवराडीह थाना खरोरा जिला रायपुर।
2 ईश्वर रामटेके पिता स्व. शंकर लाल रामटेके उम्र 66 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
3 सप्तऋषि राज पिता स्व. विशाल राज उम्र 52 साल निवासी ग्राम भठिया थाना खरोरा जिला रायपुर।
4 अलख निरंजन रजक पिता स्व. चैत राज रजक उम्र 47 साल निवासी ग्राम अकोली थाना धरसींवा जिला रायपुर।
5 जितेन्द्र पाठक पिता रमेश पाठक उम्र 33 साल निवासी ग्राम जलसो थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
6 तिलक वर्मा पिता स्व. आनंद राम वर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।
7 किशन वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैकुण्ठ थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
8 रूपेश साहू पिता भीखम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम लोहारसी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार।
9 पिंकू राजपूत पिता दिलीप राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम नवगटा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम।
10 सूरज सेन पिता अशोक सेन उम्र 25 साल निवासी ग्राम व पोस्ट धरमपुरा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम।
11 छत्रपाल राजपूत उर्फ राजू पिता नारायण राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम व पोस्ट धरमपुरा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम।
12 गज्जू चंद्रवंशी पिता बलुक चंद्रवंशी उम्र 25 साल ग्राम नवघटा पोस्ट पिपरिया थाना पिपरिया जिला कवर्धा जिला कबीरधाम।
13 प्रकाश मिश्रा पिता ओम प्रकाश मिश्रा उम्र 31 साल निवासी पटवारी कालोनी थाना व जिला बलौदा बाजार।
14 साहिल खान पिता नाजिर खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम कांपा थाना तुमगांव जिला महासमुंद।
15 सोना बारमते उर्फ सोनू पिता स्व. विश्राम बारमते उम्र 35 साल निवासी ग्राम उमरिया पोस्ट बाउली थाना सरगांव जिला मुंगेली।