रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन की कार्यवाही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर कांग्रेस विधायकों के विरोध के साथ शुरू हुई। हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।
आज सदन में कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने-अपने विभागों से संबंधित सवालों के जवाब देंगे। इसके साथ ही पांच याचिकाओं की प्रस्तुति और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर चर्चा प्रस्तावित है।
इसके अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण, वाणिज्य एवं उद्योग और महिला एवं बाल विकास विभागों से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श होगा।