Thursday, November 14, 2024
Homeअन्य खबरेगर्म खीर गिरने से झुलसा स्कूली छात्र... कक्षा 8 वीं का है...

गर्म खीर गिरने से झुलसा स्कूली छात्र… कक्षा 8 वीं का है छात्र… स्कूली छात्रों से बटवा रहे थे खीर… स्कूल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मध्याहन भोजन के गर्म खीर से स्कूली छात्र झुलस गया हैं। मध्याहन भोजन में बनाई गई गरम खीर बच्चे के पैर में गिर गई। जिससे छात्र बुरी तरह जल गया। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही इसमें सामने आ रही हैं।

पूरा मामला मस्तूरी विकासखंड के पचपेड़ी के पास स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केंवतरा का है। जहां मध्याहन भोजन में गर्म खीर बनाई गई थी। वहीं भोजन परोसने के दौरान छात्र पर खीर गिर गई। जिससे छात्र बुरी तरह झुलस गया था। बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र के राइट पैर पर खीर गिरी। जिससे छात्र का पैर बुरी तरह जल गया। जिसके बाद छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण आठवीं कक्षा के एक छात्र के पैर के ऊपर आज सुबह गर्म खीर गिर पड़ा। जिससे स्कूली छात्र बुरी तरह झुलस गया है। छात्र के पैर मे गर्म खीर गिर जाने के बाद स्कूल प्रबंधन हरकत में आया।

 

आपको बता दें कि सुबह की पाली में स्कूल लगा था और बच्चों को आज मध्याहन भोजन में खीर बाँटना था। इसी बीच हड़बड़ी में कक्षा आठवीं के एक छात्र के पैर के ऊपर गरम खीर गिर गया। जिससे हड़कंप मच गया। छात्र को अस्पताल ले जाया गया है। इससे पूर्व भी प्रदेश में इस तरह से कई स्कूल में बच्चों के झुलसने पर कार्यवाही हो चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मध्याहन भोजन के गर्म खीर से स्कूली छात्र झुलस गया हैं। मध्याहन भोजन में बनाई गई गरम खीर बच्चे के पैर में गिर गई। जिससे छात्र बुरी तरह जल गया। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही इसमें सामने आ रही हैं। पूरा मामला मस्तूरी विकासखंड के पचपेड़ी के पास स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केंवतरा का है। जहां मध्याहन भोजन में गर्म खीर बनाई गई थी। वहीं भोजन परोसने के दौरान छात्र पर खीर गिर गई। जिससे छात्र बुरी तरह झुलस गया था। बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र के राइट पैर पर खीर गिरी। जिससे छात्र का पैर बुरी तरह जल गया। जिसके बाद छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण आठवीं कक्षा के एक छात्र के पैर के ऊपर आज सुबह गर्म खीर गिर पड़ा। जिससे स्कूली छात्र बुरी तरह झुलस गया है। छात्र के पैर मे गर्म खीर गिर जाने के बाद स्कूल प्रबंधन हरकत में आया।   आपको बता दें कि सुबह की पाली में स्कूल लगा था और बच्चों को आज मध्याहन भोजन में खीर बाँटना था। इसी बीच हड़बड़ी में कक्षा आठवीं के एक छात्र के पैर के ऊपर गरम खीर गिर गया। जिससे हड़कंप मच गया। छात्र को अस्पताल ले जाया गया है। इससे पूर्व भी प्रदेश में इस तरह से कई स्कूल में बच्चों के झुलसने पर कार्यवाही हो चुकी हैं।