Wednesday, January 8, 2025
Homeअपराधसर्च ऑपरेशन का परचम: भारी हथियारों के साथ 4 नक्सली ढेर, DRG...

सर्च ऑपरेशन का परचम: भारी हथियारों के साथ 4 नक्सली ढेर, DRG जवान शहीद…

अबूझमाड़ में मुठभेड़: सर्चिंग टीम ने चार नक्सली किए ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

दक्षिण बस्तर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान मुठभेड़ में चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया गया।

भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने AK-47, SLR और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। यह अभियान नक्सल विरोधी कार्रवाई में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। 

शहीद हुए दंतेवाड़ा के जवान सन्नू कारम

मुठभेड़ के दौरान दंतेवाड़ा DRG के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। उनकी शहादत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है।

तीन दिनों से जारी था सर्च ऑपरेशन

03 जनवरी 2025 को शुरू हुए इस अभियान में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार गोलीबारी होती रही। 04 जनवरी की शाम तक मुठभेड़ तेज हो गई और अब भी सर्चिंग अभियान जारी है।

क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ी

इस अभियान के बाद अबूझमाड़ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से शांत रहने और सुरक्षा बलों का सहयोग करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

अबूझमाड़ में मुठभेड़: सर्चिंग टीम ने चार नक्सली किए ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद दक्षिण बस्तर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान मुठभेड़ में चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया गया। भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने AK-47, SLR और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। यह अभियान नक्सल विरोधी कार्रवाई में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।  शहीद हुए दंतेवाड़ा के जवान सन्नू कारम मुठभेड़ के दौरान दंतेवाड़ा DRG के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। उनकी शहादत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। तीन दिनों से जारी था सर्च ऑपरेशन 03 जनवरी 2025 को शुरू हुए इस अभियान में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार गोलीबारी होती रही। 04 जनवरी की शाम तक मुठभेड़ तेज हो गई और अब भी सर्चिंग अभियान जारी है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ी इस अभियान के बाद अबूझमाड़ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से शांत रहने और सुरक्षा बलों का सहयोग करने की अपील की है।