Friday, February 7, 2025
HomeUncategorizedशासकीय प्राथमिक स्कूल मन्नाडोल का खराब हाल देख अवर ऐम फाउंडेशन ने...

शासकीय प्राथमिक स्कूल मन्नाडोल का खराब हाल देख अवर ऐम फाउंडेशन ने 11 लाख रुपए देते हुए पुनर्निर्माण का लिया जिम्मा   

बिलासपुर। शहर के पिछड़े इलाको की विकास में गैर सरकारी संस्थान का एहम योगदान है। हाल ही में शासकीय प्राथमिक स्कूल मन्नाडोल तिफरा बिलासपुर की खस्ता हालात देखकर अवर ऐम फाउंडेशन ने संज्ञान में लिया, और स्कूल को संवारने का जिम्मा उठाया है। स्कूल में गुरूवार को साइनिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अवर ऐम फाउंडेशन के फाउंडर एंड सीईओ निशा मंदानी अमेरिका से कार्यक्रम में उपस्थित हुई। उन्होने स्कूल का हालात देख पुनर्निर्माण करवाने का जिम्मा लिया और स्कूल को 11 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कागजी कार्यवाही पूरी की। इसके अलावा स्कूल बनने के बाद बच्चों को कंप्यूटर देने का भी वादा किया।

यह सब सुनकर स्कूल के बच्चें गदगद हो गए। कार्यक्रम के बाद निशा ने बच्चों को कापी, पुस्तक, पेन, पेसिंल व खेलने के लिए कई प्रकार के मनोरंजन सामाग्री वितरित की। निशा मंदानी ने बताया की उनका लक्ष्य है इस स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर व स्मार्ट एजुकेशन के क्षेत्र में उनकी टीम आर्थिक, सामाजिक रूप से सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सुपरवाइजर अश्वनी राजपूत, श्रोत पाण्डेय, मन्नाडोल स्कूल के एचएम रथ राम श्रीवास सहित स्कूल के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। शहर के पिछड़े इलाको की विकास में गैर सरकारी संस्थान का एहम योगदान है। हाल ही में शासकीय प्राथमिक स्कूल मन्नाडोल तिफरा बिलासपुर की खस्ता हालात देखकर अवर ऐम फाउंडेशन ने संज्ञान में लिया, और स्कूल को संवारने का जिम्मा उठाया है। स्कूल में गुरूवार को साइनिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अवर ऐम फाउंडेशन के फाउंडर एंड सीईओ निशा मंदानी अमेरिका से कार्यक्रम में उपस्थित हुई। उन्होने स्कूल का हालात देख पुनर्निर्माण करवाने का जिम्मा लिया और स्कूल को 11 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कागजी कार्यवाही पूरी की। इसके अलावा स्कूल बनने के बाद बच्चों को कंप्यूटर देने का भी वादा किया। यह सब सुनकर स्कूल के बच्चें गदगद हो गए। कार्यक्रम के बाद निशा ने बच्चों को कापी, पुस्तक, पेन, पेसिंल व खेलने के लिए कई प्रकार के मनोरंजन सामाग्री वितरित की। निशा मंदानी ने बताया की उनका लक्ष्य है इस स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर व स्मार्ट एजुकेशन के क्षेत्र में उनकी टीम आर्थिक, सामाजिक रूप से सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सुपरवाइजर अश्वनी राजपूत, श्रोत पाण्डेय, मन्नाडोल स्कूल के एचएम रथ राम श्रीवास सहित स्कूल के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।