बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खांडा में बुधवार की शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा ईशा मानिकपुरी (21) ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
परिजनों के अनुसार, ईशा ने रोज की तरह दोपहर का खाना खाने के बाद यह कहकर अपने कमरे का रुख किया कि वह पढ़ाई करना चाहती है। लेकिन शाम करीब साढ़े सात बजे तक जब वह बाहर नहीं आई और कमरे की लाइट भी बंद थी, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में ईशा की लाश पंखे से लटकी मिली।
घटना की सूचना तत्काल सीपत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अगले दिन शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मृतिका छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसे अनलॉक कर आत्महत्या के पीछे के कारणों और किसी संभावित बातचीत या सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस दुखद कदम के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। और हर पहलू पर नगर बनाए हुए है।