मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले नाबालिग से ऑनलाइन दोस्ती की, फिर स्नैपचैट पर अश्लील चैट की और निजी पलों की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की मामी की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई थी जब आरोपी ने उसकी प्राइवेट बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने हिम्मत कर परिवार को सारी बात बताई।
युवक के साथ ऑनलाइन हुई थी दोस्ती
नाबालिग की आरोपी युवक से पहचान सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी। पहले सामान्य बातचीत हुई और फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती चली गई। युवक ने खुद को अच्छा इंसान बताते हुए नाबालिग का भरोसा जीत लिया, जिसे वह बाद में तोड़ने वाला था।
दोस्ती के बाद दोनों में ऑनलाइन शुरू हुई अश्लील बातें
दोस्ती बढ़ने के साथ ही युवक ने नाबालिग को अश्लील बातचीत के लिए उकसाया। दोनों के बीच वीडियो कॉल और चैट के ज़रिए निजी बातें होने लगीं। युवक ने इन मोमेंट्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग की और बिना बताए उन्हें सहेज लिया, जो आगे ब्लैकमेलिंग का हथियार बना।
शारीरिक संबंध बनाने के नाम पर किया ब्लैकमेल
इन निजी वीडियो और चैट्स को आधार बनाकर आरोपी युवक ने 16 साल की लड़की पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। उसने धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इससे नाबालिग बुरी तरह डर गई और मानसिक तनाव में आ गई।
पीड़िता के मामी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
घटना की जानकारी जब पीड़िता ने अपनी मामी को दी, तो उन्होंने तुरंत सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।, फिलहाल मामले की जांच चल रही है और युवक से पूछताछ जारी है।