बिलासपुर।। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देश पर मंगलवार की रात बिलासपुर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ विभिन्न चौक चौराहों में एक विशेष अभियान चलाया। इसके तहत कुल एकमुश्त 40 से अधिक लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही की गई। और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के 30 से भी अधिक वाहनों को जप्त कर लिया गया। इन सभी जप्त वाहनों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार 185 एमवी एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 40 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा इसी अधिनियम के तहत 164 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। इसमें कुल ₹60000 जुर्माना वसूल किया गया।। इस वाहन चेकिंग अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिलासपुर शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर 120 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को इस चेकिंग अभियान में शामिल किया गया था।
इस दौरान काले रंग की शान फिल्मकार में लगाकर चलाने वाले 8 से भी अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर मौके पर ही सन फिल्म निकाली गई और भविष्य में नहीं लगाने की चेतावनी दी गई। बिलासपुर शहर में गांधी चौक महाराणाप्रताप चौक हुंडई चौक महामाया चौक श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक गुरुनानक चौक तोरवा चौक गुंबर चौक और भी आदि जगहों पर यह सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया गया।