Thursday, November 21, 2024
Homeअपराधट्रेन के आगे कूदकर कर रही थी आत्महत्या का प्रयास... डायल-112 की...

ट्रेन के आगे कूदकर कर रही थी आत्महत्या का प्रयास… डायल-112 की टीम ने 8 मिनट में पहुंचकर बचाई नाबालिग की जान…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा 112 टीम ने साहसिक कदम उठाते हुए 17 वर्षीय नाबालिग युवती की जान बचाई, जो आत्महत्या की नीयत से रेलवे पटरी की ओर बढ़ रही थी। पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक तनाव में आई युवती को कोटा रेलवे स्टेशन पर देखे जाने की सूचना मिलने पर, डायल 112 की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और केवल आठ मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर युवती को ट्रेन आने से पहले ही सुरक्षित बचा लिया।

टीम ने उसे 112 वाहन में बिठाया और परिजनों के सुपुर्द किया। साथ ही भविष्य में आत्मघाती कदम ना उठाने की सलाह देते हुए शांतिपूर्ण जीवन यापन की समझाइश दी। इस नायाब प्रयास के लिए युवती के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस और कोटा डायल 112 के आरक्षक सुरेंद्र कौशिक का धन्यवाद किया।

पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सिंह (आईपीएस) ने इस सराहनीय कार्य के लिए कर्मचारी को प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा 112 टीम ने साहसिक कदम उठाते हुए 17 वर्षीय नाबालिग युवती की जान बचाई, जो आत्महत्या की नीयत से रेलवे पटरी की ओर बढ़ रही थी। पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक तनाव में आई युवती को कोटा रेलवे स्टेशन पर देखे जाने की सूचना मिलने पर, डायल 112 की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और केवल आठ मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर युवती को ट्रेन आने से पहले ही सुरक्षित बचा लिया। टीम ने उसे 112 वाहन में बिठाया और परिजनों के सुपुर्द किया। साथ ही भविष्य में आत्मघाती कदम ना उठाने की सलाह देते हुए शांतिपूर्ण जीवन यापन की समझाइश दी। इस नायाब प्रयास के लिए युवती के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस और कोटा डायल 112 के आरक्षक सुरेंद्र कौशिक का धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सिंह (आईपीएस) ने इस सराहनीय कार्य के लिए कर्मचारी को प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया।