Wednesday, March 12, 2025
Homeअपराधरात को चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस के आला...

रात को चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, आरोपी हिरासत में पूछताछ जारी…

रायपुर: तेलीबांधा में फायरिंग से हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। उद्योग भवन के पास स्थित “कार सॉल्यूशन” में देर शाम फायरिंग हुई, जिसके बाद मौके पर एसएसपी लाल उमेद, एएसपी रायपुर, एएसपी क्राइम समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में पुलिस ने जशपाल रंधावा नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हवाई फायरिंग की थी। घटना के समय जशपाल रंधावा के साथ उसके पिता समेत चार लोग मौजूद थे।

फायरिंग की यह घटना रात करीब 8 बजे हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर पिस्टल बरामद की है और उससे पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर: तेलीबांधा में फायरिंग से हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। उद्योग भवन के पास स्थित "कार सॉल्यूशन" में देर शाम फायरिंग हुई, जिसके बाद मौके पर एसएसपी लाल उमेद, एएसपी रायपुर, एएसपी क्राइम समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में पुलिस ने जशपाल रंधावा नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हवाई फायरिंग की थी। घटना के समय जशपाल रंधावा के साथ उसके पिता समेत चार लोग मौजूद थे। फायरिंग की यह घटना रात करीब 8 बजे हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर पिस्टल बरामद की है और उससे पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।