Saturday, April 19, 2025
Homeअन्य खबरेपिस्टल दिखाना पड़ा महंगा, सफाई के दौरान चली गोली, दुकानदार के पेट...

पिस्टल दिखाना पड़ा महंगा, सफाई के दौरान चली गोली, दुकानदार के पेट में लगी, हालत गंभीर…

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बाजार इलाके में एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:15 बजे जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़ अपनी लाइसेंसी पिस्टल की सफाई के लिए तेल लेने निकले थे। इस दौरान उन्होंने बाजार क्षेत्र में स्थित ऑटो पार्ट्स दुकानदार प्रमोद तोमर को अपनी पिस्टल दिखानी चाही। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो प्रमोद के पेट में जा लगी।

घायल युवक मेडिकल कॉलेज रेफर

गोली दुकानदार के पेट में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि घायल युवक के पेट से गोली निकाल ली गई है। लेकिन फिर भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पिस्टल जब्त, जांच कर रही पुलिस

जिसे बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जिस युवक को गोली लगी है, उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पिस्टल जब्त कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बाजार इलाके में एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:15 बजे जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़ अपनी लाइसेंसी पिस्टल की सफाई के लिए तेल लेने निकले थे। इस दौरान उन्होंने बाजार क्षेत्र में स्थित ऑटो पार्ट्स दुकानदार प्रमोद तोमर को अपनी पिस्टल दिखानी चाही। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो प्रमोद के पेट में जा लगी।

घायल युवक मेडिकल कॉलेज रेफर

गोली दुकानदार के पेट में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि घायल युवक के पेट से गोली निकाल ली गई है। लेकिन फिर भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पिस्टल जब्त, जांच कर रही पुलिस

जिसे बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जिस युवक को गोली लगी है, उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पिस्टल जब्त कर लिया गया है।