थाना सीपत: अवैध महुआ शराब पर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत पुलिस थाना ने अवैध कच्ची महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 33 लीटर शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखी गई है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा।
– पहली कार्रवाई में कौशिल्या बाई के पास से 10 लीटर शराब (₹2000) बरामद की गई।
– दूसरी कार्रवाई में सती बाई के पास से 10 लीटर शराब (₹2000) जब्त की गई।
– तीसरी कार्रवाई में सालिक राम साहू से 13 लीटर शराब (₹2600) बरामद की गई।
कानूनी कार्रवाई
सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
जप्त शराब का विवरण
– कुल मात्रा: 33 लीटर कच्ची महुआ शराब।
– अनुमानित कीमत: ₹6600।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि शिवसिंह बक्साल, प्र. आर. कौशल वस्त्रकार, परमेश्वर सिंह, आरक्षक प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, मुरीत राम बघेल, और महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. कौशिल्या बाई गोड़ (40 वर्ष), निवासी खाड़ा राइस मिल मोहल्ला, थाना सीपत।
2. सती बाई गोड़ (21 वर्ष), निवासी खाड़ा राइस मिल मोहल्ला, थाना सीपत।
3. सालिक राम साहू (58 वर्ष), निवासी मचखंडा, थाना सीपत।