हैदराबाद। हैदराबाद के अबिड्स स्थित हनुमान टेकड़ी इलाके में पटाखों की दुकान में एक भीषण आग लगने से भारी तबाही हुई है। इस आग की चपेट में आकर 8 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। यह हादसा शाम के समय पारस फायरवर्क्स नामक पटाखों की दुकान में हुआ, जहाँ से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने धुआं देखकर दमकल अधिकारियों को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और रात करीब 10:30-10:45 बजे आग पर काबू पा लिया।
सुल्तान बाजार के एसीपी शंकर के अनुसार, इस घटना में न केवल गाड़ियां बल्कि एक पास का रेस्टोरेंट भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया है। इस हादसे में 7-8 कारों के अलावा एक महिला को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारी ने बताया कि पटाखों की यह दुकान बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रही थी और इसके पास आवश्यक सुरक्षा प्रमाणपत्र भी नहीं था। उन्होंने कहा कि दुकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेस्टोरेंट और आसपास के क्षेत्र में आग का प्रभाव देखने को मिला। आग के कारण होने वाले नुकसान से यह स्पष्ट है कि यदि यह रिहायशी क्षेत्र में होता, तो और अधिक जान-माल का नुकसान हो सकता था।