तेज रफ्तार का कहर: कांकेर में ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की मौत, पिता गंभीर घायल/
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
धान लेकर जा रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा माटोली चौक पर हुआ, जब पखांजूर से भानुप्रतापपुर की ओर जा रहे धान से लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिवार में पसरा मातम
इस हादसे के बाद मृतका के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।