RAJDHANIGNEWS रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है।सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी का यहाँ स्वागत है।
राजीव युवा मितान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghel ने कहा – #RajivYuvaMitanSammelan #BharatJodoYatra #छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #CGModel #Chhattisgarh pic.twitter.com/F6rXlxTkjw
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 2, 2023
इतनी गर्मी में आप आये। अपना कीमती समय दिया। इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ। हमारा काम लोगों को जोड़ने का काम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है। हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किये। किसानों को सही दाम दिये कर्ज माफ किये। बिजली बिल हाफ कर दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पने संबोधन में कहा कि पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो।
बड़ी राहत
राजीव युवा मितान सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने की महत्वपूर्ण घोषणा –
उन्होंने सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80 और 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त करने की बड़ी घोषणा की।#RajivYuvaMitanSammelan #छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #CGModel…
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 2, 2023
हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला। छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है। युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है।