बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब उन्हें खाकी का भी डर नहीं रहा है। शहर में बीती रात डीजे बंद करवाने पहुंची पुलिस टीम पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की बेदम पिटाई कर दी और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
आपको बता दें कि, नशेड़ी इतने ज्यादा उग्र थे कि पुलिसकर्मियों की पिटाई करते रहे। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ विवाद छुड़ाने की जगह पुलिसकर्मियों को मार खाते देखती रही। इधर, पुलिसकर्मी की पिटाई की सूचना के बाद आनन-फानन में एसडीओपी मौके पर पहुंची और सिर्फ तीन बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिल पाई। बाकी आरोपी फरार है। अभी तक बाकी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है।
एसडीओपी नुपुर उपाध्याय ने बताया कि तीन समितियो के द्वारा जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए थाने में सूचना दी थी। देर रात 11:00 बजे तक गांधीनगर समिति के द्वारा डीजे बजाया जा रहा था। क्षेत्र में घूम-घूम कर डीजे बंद करा रही पेट्रोलिंग पार्टी के पुलिसकर्मी गांधीनगर समिति तक भी पहुंचे। जहां देर रात 11:00 बजे तक के डीजे बज रहा था। पेट्रोलिंग पार्टी में सवार चार पुलिसकर्मियों ने डीजे बंद करवाने की समझाइश आयोजन समिति को दी। जिस पर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा यह कह कर विरोध प्रदर्शन किया कि बाकी जगह डीजे बज रहे।
मना करने पहुंचे पुलिसकर्मी, युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झूमाझटकी
आरोप है कि इस दौरान युवक शराब के नशे में डीजे की धुन पर नाच रहे थे। तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। मना करने पर पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों के सामने जमकर बवाल मचाया। युवकों ने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी कर चारों तरफ से घेर लिया। वहीं हंगामे का आरक्षक वीडियो बनाने लगा, तो युवक हाथ से मोबाइल छीनने लगे। धक्कामुक्की कर हाथापाई शुरू कर दी। इसके साथ ही कॉलर पकड़कर वर्दी भी फाड़ दी।
पुलिस वाहन पर पथराव, 10 आरोपी हिरासत में
घायल पुलिसकर्मियों ने थानेदार रजनीश सिंह को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाने से बल लेकर वो घटना स्थल पहुंचे। पुलिस की वाहन पर युवक पथराव कर इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने मौके से भाग रहे 3 युवकों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी जुटाई गई। इसके बाद 7 और आरोपियों की पहचान करके उनके गिरफ्तारी कर ली गई है आगे भी जारी है, और इस मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।