Friday, April 18, 2025
Homeअन्य खबरेमोबाइल पर बात करते हुए फिसली छात्रा, युवकों की बहादुरी से बची...

मोबाइल पर बात करते हुए फिसली छात्रा, युवकों की बहादुरी से बची जान, देखें video

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रुद्री डैम की सैर पर आई एक कॉलेज छात्रा की जान उस समय संकट में पड़ गई जब वह मोबाइल पर बात करते हुए फिसलकर मुख्य नहर में गिर गई। घटना रुद्री थाना क्षेत्र की है। गनीमत रही कि उसी समय पास में कुछ युवक नहा रहे थे, जिन्होंने तुरंत स्थिति को भांपते हुए नहर में छलांग लगाई और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, युवती बालोद जिले की निवासी है और फिलहाल धमतरी के डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। गुरुवार दोपहर वह रुद्री डैम घूमने पहुंची थी। डैम की मुख्य नहर पर बने पुल से मोबाइल पर बात करते हुए गुजर रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी। घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पास में मौजूद युवकों ने बिना देरी किए पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला। समय रहते की गई इस साहसिक कार्रवाई से युवती की जान बच गई।

युवकों ने देखा युवती की हाथ, युवकों ने मिलाकर निकला बाहर 

वहीं, नहर में गिरने के बाद लड़की डूबने लगी। उसके हाथ पानी के ऊपर दिखाई दे रहे थे, जिसे देखकर वहां नहा रहे दो युवक सुशांत सिंह ध्रुव और चेतन नेताम बिना देर किए जान जोखिम में डालते हुए नहर में छलांग लगा दी।

नहर में मौजूद दोनों युवकों ने मिलकर युवती को बाहर निकाला। उस समय वह बेहोश थी और काफी पानी पी चुकी थी। सुशांत सिंह ने तुरंत पंपिंग कर पेट में भरा पानी बाहर निकाला। इसके बाद युवती धीरे-धीरे होश में आई। होश में आने के बाद युवकों ने उससे परिजनों का मोबाइल नंबर लिया और उन्हें घटना की जानकारी दी।

बाहर निकला तो बेहोशी हालत ने थी युवती

युवती को बचाने वाले सुशांत ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि नहर में एक लड़की डूब रही थी। उसका बैग दिख रहा था। हमने नहर में कूदकर उसे बाहर निकाला तो वो बेहोशी की हालत में थी। पंपिंग के बाद वो होश में आई।

डैम में डूब रही युवती को युवकों ने बचाया, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

डीएसपी मीना साहू ने बताया कि युवती बालोद जिले की निवासी है और फिलहाल धमतरी में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। गुरुवार को वह रुद्री डैम घूमने गई थी, जहां पुल पर चलते वक्त मोबाइल पर बात करते हुए उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में गिर गई। युवती को तैरना नहीं आता था, जिससे वह डूबने लगी।

वहीं, मौके पर मौजूद दो युवकों ने बिना समय गंवाए नहर में कूदकर युवती को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को रुद्री थाना लाया गया। पूछताछ और समझाइश के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों की बहादुरी और तत्परता की सराहना की है, जिनकी वजह से एक अनमोल जीवन बचाया जा सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रुद्री डैम की सैर पर आई एक कॉलेज छात्रा की जान उस समय संकट में पड़ गई जब वह मोबाइल पर बात करते हुए फिसलकर मुख्य नहर में गिर गई। घटना रुद्री थाना क्षेत्र की है। गनीमत रही कि उसी समय पास में कुछ युवक नहा रहे थे, जिन्होंने तुरंत स्थिति को भांपते हुए नहर में छलांग लगाई और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार, युवती बालोद जिले की निवासी है और फिलहाल धमतरी के डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। गुरुवार दोपहर वह रुद्री डैम घूमने पहुंची थी। डैम की मुख्य नहर पर बने पुल से मोबाइल पर बात करते हुए गुजर रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी। घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पास में मौजूद युवकों ने बिना देरी किए पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला। समय रहते की गई इस साहसिक कार्रवाई से युवती की जान बच गई।

युवकों ने देखा युवती की हाथ, युवकों ने मिलाकर निकला बाहर 

वहीं, नहर में गिरने के बाद लड़की डूबने लगी। उसके हाथ पानी के ऊपर दिखाई दे रहे थे, जिसे देखकर वहां नहा रहे दो युवक सुशांत सिंह ध्रुव और चेतन नेताम बिना देर किए जान जोखिम में डालते हुए नहर में छलांग लगा दी। नहर में मौजूद दोनों युवकों ने मिलकर युवती को बाहर निकाला। उस समय वह बेहोश थी और काफी पानी पी चुकी थी। सुशांत सिंह ने तुरंत पंपिंग कर पेट में भरा पानी बाहर निकाला। इसके बाद युवती धीरे-धीरे होश में आई। होश में आने के बाद युवकों ने उससे परिजनों का मोबाइल नंबर लिया और उन्हें घटना की जानकारी दी।

बाहर निकला तो बेहोशी हालत ने थी युवती

युवती को बचाने वाले सुशांत ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि नहर में एक लड़की डूब रही थी। उसका बैग दिख रहा था। हमने नहर में कूदकर उसे बाहर निकाला तो वो बेहोशी की हालत में थी। पंपिंग के बाद वो होश में आई।

डैम में डूब रही युवती को युवकों ने बचाया, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

डीएसपी मीना साहू ने बताया कि युवती बालोद जिले की निवासी है और फिलहाल धमतरी में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। गुरुवार को वह रुद्री डैम घूमने गई थी, जहां पुल पर चलते वक्त मोबाइल पर बात करते हुए उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में गिर गई। युवती को तैरना नहीं आता था, जिससे वह डूबने लगी। वहीं, मौके पर मौजूद दो युवकों ने बिना समय गंवाए नहर में कूदकर युवती को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को रुद्री थाना लाया गया। पूछताछ और समझाइश के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों की बहादुरी और तत्परता की सराहना की है, जिनकी वजह से एक अनमोल जीवन बचाया जा सका।