Thursday, November 21, 2024
HomeअपराधABVP सदस्यता को लेकर आपसी में भिड़े छात्र... अटल यूनिवर्सिटी में जमकर...

ABVP सदस्यता को लेकर आपसी में भिड़े छात्र… अटल यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा… कुलपति कैबिन के बाहर छात्रों ने की नारेबाजी.. पुलिस ने छात्रों की पिटाई…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी कैम्पस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान का विरोध करने पहुंचे छात्र और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस कर्मियों और छात्रों के बीच हुई झूमाझटकी के बाद बवाल मच गया है। आरोप है कि पुलिस तीन छात्रों को पकड़ कर पीटते हुए थाने ले आई है। अब छात्र नेताओं के साथ NSUI के नेता भी थाना पहुंच गए हैं, जिसके बाद से हंगामा और नारेबाजी चल रहा है। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, यूनिवर्सिटी में AVBP के छात्र नेता बिना रोक टोक सदस्यता अभियान चला रहे हैं, जिसका विरोध करते हुए छात्र शुक्रवार को कुलपति से मिलने पहुंचे। लेकिन, छात्रों से मिलने के बजाए कुलपति ने पुलिस बुला ली।

युनिवर्सिटी के कैम्पस में जमकर नारेबाजी और हंगामा

इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाने लगे। वहीं, पुलिस अफसर, थानेदार व जवानों ने छात्रों को रोककर गेट बंद कर दिया।

पुलिस और छात्रों के बीच हुई जमकर हाथापाई 

कुलपति केबिन के बाहर नारेबाजी कर रहे छात्रों को पकड़ कर पुलिसकर्मी बाहर निकालने लगे, जिसके बाद छात्र और पुलिस आपस में भिड़ गई। छात्रों ने पुलिस पर धक्कमुक्की करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने भी छात्रों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

3 युवकों को पकड़कर ले गई पुलिस, थाने में हंगामा

विरोध-प्रदर्शन और पुलिस से हुए विवाद के बाद पुलिसकर्मी तीन छात्रों को पकड़ कर थाने ले गई, जिससे आक्रोशित छात्रों की भीड़ कोनी थाने पहुंच गई। यहां भी छात्रों ने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही NSUI के नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी कैम्पस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान का विरोध करने पहुंचे छात्र और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस कर्मियों और छात्रों के बीच हुई झूमाझटकी के बाद बवाल मच गया है। आरोप है कि पुलिस तीन छात्रों को पकड़ कर पीटते हुए थाने ले आई है। अब छात्र नेताओं के साथ NSUI के नेता भी थाना पहुंच गए हैं, जिसके बाद से हंगामा और नारेबाजी चल रहा है। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यूनिवर्सिटी में AVBP के छात्र नेता बिना रोक टोक सदस्यता अभियान चला रहे हैं, जिसका विरोध करते हुए छात्र शुक्रवार को कुलपति से मिलने पहुंचे। लेकिन, छात्रों से मिलने के बजाए कुलपति ने पुलिस बुला ली। युनिवर्सिटी के कैम्पस में जमकर नारेबाजी और हंगामा इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाने लगे। वहीं, पुलिस अफसर, थानेदार व जवानों ने छात्रों को रोककर गेट बंद कर दिया। पुलिस और छात्रों के बीच हुई जमकर हाथापाई  कुलपति केबिन के बाहर नारेबाजी कर रहे छात्रों को पकड़ कर पुलिसकर्मी बाहर निकालने लगे, जिसके बाद छात्र और पुलिस आपस में भिड़ गई। छात्रों ने पुलिस पर धक्कमुक्की करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने भी छात्रों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। 3 युवकों को पकड़कर ले गई पुलिस, थाने में हंगामा विरोध-प्रदर्शन और पुलिस से हुए विवाद के बाद पुलिसकर्मी तीन छात्रों को पकड़ कर थाने ले गई, जिससे आक्रोशित छात्रों की भीड़ कोनी थाने पहुंच गई। यहां भी छात्रों ने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही NSUI के नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए।