बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलें में शांति व सुरक्षा बनाए रखने को लेकर व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किये गये है। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा 24 घंटे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुये हैं। साथ ही शहर के प्रवेश मार्ग पर नाकाबंदी पॉइंट लगाकर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है।
अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की शिकायत या फिर पुलिस को कुछ सुझाव व जानकारी देनी हो तो पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम नंबर 9479190629 पर संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस ने आम नागरिकों से की यह अपील
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की अपील सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के भड़काऊ पोस्ट अथवा किसी के भी बहकावे में ना आएं।
जिस प्रकार एक परिवार को एक साथ रखने में परिवार के सभी सदस्यों का अहम योगदान होता है, ठीक उसी प्रकार शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
कानून एवं शांति व्यवस्था में आवश्यक सभी नियमों का पालन करें। शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का हर संभव सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।