बिलासपुर। दिल्ली से आये केन्द्रीय अधिकारियों की टीम 12 सितंबर से 14 सितंबर तक बिलासपुर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे एवं 14 सितम्बर शाम को कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा से अनुभव साझा करेंगे। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में आज केंद्रीय अधिकारियों की टीम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारियों ने मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सहित राज्य की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना की संक्षिप्त जानकारी दी।
जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल ने सभी अधिकारियों का जिले में स्वागत करते हुए कहा कि विलेज अटैचमेंट प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़वासियों से मिलकर ग्रामीण परिवेश को जानने समझने के बहुत ही अच्छा मौका मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के अलावा यहां राज्य के कई महत्वपूर्ण योजनाओं से भी अवगत होने का मौका मिलेगा। रीपा, ग़ोधन न्याय योजना जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं से आप सभी को बहुत कुछ जानने को मिलेगा कि कैसे इन योजनाओं से ग्रामीण, किसान एवं महिला समूह अपना आय संवर्धन कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि आप सभी युवा हैं और आपको जिले के प्रवास के दौरान के अनुभव भविष्य में अपने कर्तव्य के निर्वहन के समय अवश्य काम आएगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मंत्रालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों की टीम विलेज अटैचमेंट कार्यक्रम के तहत बिलासपुर जिले के ग्रामों का प्रवास करेंगे और वहां रूककर केन्द्र एवं राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन एवं इससे लाभान्वित हितग्राहियों से रूबरू होंगे। साथ ही शासकीय योजनाओं के बारे में फीडबैक भी प्राप्त करेंगे। इस दौरान श्रीमती वंदना गबेल परियोजना अधिकारी एवं श्री एल के शर्मा संकाय सदस्य एसआईआरडी निमोरा से सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।