दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार की रात को नशे में धुत आरोपियों ने चाकू और कटर से जानलेवा हमले किए, जिनमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घटनाओं में सुपेला, खुर्सीपार, जामुल और दुर्ग कोतवाली क्षेत्र शामिल हैं। किसी का हाथ कटा, किसी का चेहरा तो किसी की पीठ पर हमला किया गया। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुरानी रंजिश के चलते खुर्सीपार में हमला
खुर्सीपार थाना क्षेत्र के तेलहा नाले के पास पुरानी रंजिश के चलते नरसिंह कुर्रे ने मोहल्ले के ही युवक विराज साहू पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि रात के लगभग 8 बजे नरसिंह ने विराज के पीठ और हाथ पर कई बार कटर से वार किया गया। फिलहाल विराज का इलाज दुर्ग जिला अस्पताल में जारी है।
सुपेला में हत्या के बाद फिर हुआ हमला
सुपेला थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में दो दिन पहले ही एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सोमवार रात इंदिरा नगर में भी एक युवक पर चाकू से हमला हुआ। घायल गोकुल युवक ने बताया कि उसके ऊपर अरमान, शेखर, धरम, और माधव ने जानलेवा हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे ने पिता पर चलाया कटर
जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर में एक युवक ने अपने पिता के चहरे को कटर से बुरी तरह काट दिया। पिता मनोज कुमार का कहना है कि कंपनी बंद होने के बाद भी ड्यूटी पर जाने की बात को लेकर दोनों में बहस हो गई थी। बहस के दौरान गुस्से में बेटे ने कटर निकाल कर उन पर हमला कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र में दो जगहों पर हमले
दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में भी दो अलग-अलग जगहों पर चाकूबाजी की घटनाएं हुईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए। इससे एक दिन पहले भी जामुल थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने शराब के नशे में एक कुरियर बॉय पर चाकू से हमला किया था।
पुलिस का दावा: जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ताकि दुर्ग जिले में कानून-व्यवस्था बहाल की जा सके।