धमतरी में दिलचस्प मुकाबला: कुरुद नगर पंचायत में सगे भाई आमने-सामने/
भाजपा बनाम कांग्रेस, भाई के बीच नहीं, विचारधारा की लड़ाई
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-10 में इस बार का चुनाव बेहद खास है। यहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी सगे भाई हैं। भाजपा ने कमलेश ध्रुव को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने उनके छोटे भाई अर्जुन ध्रुव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
राजनीति में पहली बार किस्मत आजमा रहे दोनों भाई
कमलेश ध्रुव (45) और अर्जुन ध्रुव (33) दोनों पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। कभी बचपन में एक साथ खेलने वाले ये दोनों भाई अब चुनावी रणभूमि में प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं।
भाजपा कमलेश ध्रुव – कांग्रेस अर्जुन ध्रुवपारिवारिक सौहार्द: हार-जीत कोई भी, पार्षद परिवार से ही होगा
चुनावी मुकाबले के बीच भी परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल बना हुआ है। दोनों भाइयों के पिता लच्छन ध्रुव का कहना है कि, वे दोनों बेटों की उम्मीदवारी से खुश हैं और जो भी जीते, पार्षद उनके ही परिवार से बनेगा।
भाजपा का गढ़, लेकिन पिछली बार कांग्रेस ने किया था उलटफेर
वार्ड क्रमांक-10 को भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस की तुमेश्वरी ध्रुव ने जीत दर्ज की थी, हालांकि बाद में वह भाजपा में शामिल हो गई थीं। इस बार मुकाबला और दिलचस्प है क्योंकि मैदान में केवल दो ही प्रत्याशी हैं, जिससे किसी एक भाई की जीत तय मानी जा रही है।
प्रत्याशियों का बयान: विचारधारा की लड़ाई, रिश्तों में कोई दरार नहीं
कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन ध्रुव का कहना है कि यह मुकाबला दो भाइयों के बीच नहीं, बल्कि भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा के बीच है। वहीं भाजपा प्रत्याशी कमलेश ध्रुव ने भी यही दोहराया कि चुनावी लड़ाई भाईचारे से ऊपर राजनीतिक सिद्धांतों की है।
इस रोचक चुनावी जंग के नतीजे का सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा।