Friday, November 15, 2024
Homeअपराध15 दिनों बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी... पुराना बस स्टैंड हत्याकांड, चिंगराजपारा चाकूबाज़ी...

15 दिनों बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी… पुराना बस स्टैंड हत्याकांड, चिंगराजपारा चाकूबाज़ी वारदात को दिया था अंजाम… भाटापारा से बिलासपुर आया था आरोपी…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में हुई हत्याकांड के मामले में बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले के फरार आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दे कि, 25 अगस्त को राहुल सिंह चौहान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस दीपक ठाकुर उर्फ बाबा तक पहुंच पाने में आखिर कर सफलता हासिल कर ली है। वही पुलिस जानकारों की माने तो इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़े का मुख्य श्रेय पुलिस विभाग के ही दो पुलिस कर्मी जो की वर्तमान में कोटा थाने में पदस्थ है उनके ही सूचनातंत्र से मिली है। नहीं तो पुलिस विगत 15 दिनों से आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही थी। पुलिस विभाग को चाहिए की ऐसे पुलिस कर्मी जो को जमीनी स्तर पर काम करते है उन्हे ग्रामीण क्षेत्रों से हटा कर शहरी क्षेत्रों में पदस्थ किया जाना चाहिए। जो की पुलिस विभाग की नीव बनकर सच्ची लगन से अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करते है।

भाटापारा से जिला अस्पताल पहुंचा था आरोपी

पुलिस विभाग के आरक्षक को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी भाटापारा में छुपा हुआ है। जिस सूचना को आरक्षक ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मुखबिर को बोला की उसके पीछे लगे रहे। वही मुखबिर से फोन पर बना रहा जैसे ही आरोपी जिला अस्पताल पहुंचा। आरक्षक ने उसे धरदबोचा। जिसके बाद आरक्षक उसे पकड़ कर तारबहार पुलिस के हवाले कर दिया था। वही तारबाहार पुलिस की पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने राहुल सिंह चौहान के साथ झगड़े के बाद हत्या कर दी थी।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

वहीं आरोपी ने कुछ दिन पहले सरकंडा थाना क्षेत्र में प्रार्थी अभिषेक सिंह से शराब के लिए पैसा मांगने एवं पैसा नही देने पर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया की आरोपी पर और भी कई संगीन मामले दर्ज है।जिसके बाद आज आरोपी को पुलिस विभाग के होनहार पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा के विरूद्ध थाना सरकंडा बिलासपुर में भी अपराध क्रमांक 1024/2024 धारा 296, 115(2), 351(2) 119(1) 333 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा तोप सिंह नवरंग, थाना प्रभारी तारबाहर गोपाल सतपथी, उपनिरी संजीव ठाकुर, श्रवण टंडन, बी एन बनाफर एवं सायबर सेल उपनिरी अजरूद्दीन प्रआर बलबीर सिंह, प्रआर दिनेश सिंह, आरक्षक सरफराज, तरूण केशरवानी का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में हुई हत्याकांड के मामले में बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले के फरार आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला आपको बता दे कि, 25 अगस्त को राहुल सिंह चौहान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस दीपक ठाकुर उर्फ बाबा तक पहुंच पाने में आखिर कर सफलता हासिल कर ली है। वही पुलिस जानकारों की माने तो इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़े का मुख्य श्रेय पुलिस विभाग के ही दो पुलिस कर्मी जो की वर्तमान में कोटा थाने में पदस्थ है उनके ही सूचनातंत्र से मिली है। नहीं तो पुलिस विगत 15 दिनों से आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही थी। पुलिस विभाग को चाहिए की ऐसे पुलिस कर्मी जो को जमीनी स्तर पर काम करते है उन्हे ग्रामीण क्षेत्रों से हटा कर शहरी क्षेत्रों में पदस्थ किया जाना चाहिए। जो की पुलिस विभाग की नीव बनकर सच्ची लगन से अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करते है। भाटापारा से जिला अस्पताल पहुंचा था आरोपी पुलिस विभाग के आरक्षक को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी भाटापारा में छुपा हुआ है। जिस सूचना को आरक्षक ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मुखबिर को बोला की उसके पीछे लगे रहे। वही मुखबिर से फोन पर बना रहा जैसे ही आरोपी जिला अस्पताल पहुंचा। आरक्षक ने उसे धरदबोचा। जिसके बाद आरक्षक उसे पकड़ कर तारबहार पुलिस के हवाले कर दिया था। वही तारबाहार पुलिस की पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने राहुल सिंह चौहान के साथ झगड़े के बाद हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया वहीं आरोपी ने कुछ दिन पहले सरकंडा थाना क्षेत्र में प्रार्थी अभिषेक सिंह से शराब के लिए पैसा मांगने एवं पैसा नही देने पर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया की आरोपी पर और भी कई संगीन मामले दर्ज है।जिसके बाद आज आरोपी को पुलिस विभाग के होनहार पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा के विरूद्ध थाना सरकंडा बिलासपुर में भी अपराध क्रमांक 1024/2024 धारा 296, 115(2), 351(2) 119(1) 333 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा तोप सिंह नवरंग, थाना प्रभारी तारबाहर गोपाल सतपथी, उपनिरी संजीव ठाकुर, श्रवण टंडन, बी एन बनाफर एवं सायबर सेल उपनिरी अजरूद्दीन प्रआर बलबीर सिंह, प्रआर दिनेश सिंह, आरक्षक सरफराज, तरूण केशरवानी का विशेष योगदान रहा।