कोरबा में 14 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत, लाश पेड़ से लटकी मिली/
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 14 वर्षीय अनुराग श्रीवास की लाश उसके घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर लटकी हुई मिली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक छात्र था कक्षा सातवीं का
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अनुराग श्रीवास जो कक्षा सातवीं का छात्र था, वह कल शाम से लापता था। उसके परिवार ने मानिकपुर चौकी पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी, लेकिन सुबह उसकी लाश पेड़ पर लटकी हुई पाई गई।
बीयर की बोतल और चाकू मिले घटनास्थल पर
पुलिस ने मौके से बीयर की बोतल, पानी पाउच और एक चाकू बरामद किया है। इन सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
![मृतक](https://www.rajdhanignews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250124_180824-300x219.jpg)
पुलिस जुटी जांच में
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि परिजन अनुराग की रात से तलाश कर रहे थे। अब पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।