रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में युवक का शव लटका मिला, जांच जारी/
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज घटना सामने आई। हसंदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक युवक का शव फांसी से लटका हुआ मिला। यह घटना उस समय सामने आई जब ट्रेन की सफाई के लिए कर्मचारी डिब्बे के अंदर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, हसंदेव एक्सप्रेस रात करीब 2:30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और सुबह 6 बजे फिर से रवाना होने वाली थी। सफाई कर्मी ने शव देखकर तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया और रेलवे तथा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आरपीएफ और जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का। पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है।
घटना ने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।