Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधखेत की फेंसिंग में फंसी मिली अज्ञात युवक की लाश, पास में...

खेत की फेंसिंग में फंसी मिली अज्ञात युवक की लाश, पास में टूटी बाइक, बाइक दुर्घटना या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिरधौना-कोड़पुरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां गांव के कोटवार संतोष दास मानिकपुरी के खेत की फेंसिंग में एक अज्ञात युवक का शव फंसा हुआ देखा। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं लाश के पास एक लाल रंग की क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई मिली है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह खेत की तरफ जाते समय जब शव को देखा, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे की आशंका

जिस तरह से शव खेत की तार जाली में फंसा हुआ मिला और पास में टूटी हुई मोटरसाइकिल पड़ी थी, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत किसी सड़क दुर्घटना में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात मोटरसाइकिल सवार युवक का वाहन अनियंत्रित होकर या किसी अन्य वाहन से टकराकर सड़क किनारे खेत की फेंसिंग में जा घुसा होगा। रात होने के कारण समय पर मदद नहीं मिल पाने से उसकी मौत हो गई होगी।

शव की शिनाख्त बाकी, जांच जारी

फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिरधौना-कोड़पुरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां गांव के कोटवार संतोष दास मानिकपुरी के खेत की फेंसिंग में एक अज्ञात युवक का शव फंसा हुआ देखा। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं लाश के पास एक लाल रंग की क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई मिली है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह खेत की तरफ जाते समय जब शव को देखा, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे की आशंका

जिस तरह से शव खेत की तार जाली में फंसा हुआ मिला और पास में टूटी हुई मोटरसाइकिल पड़ी थी, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत किसी सड़क दुर्घटना में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात मोटरसाइकिल सवार युवक का वाहन अनियंत्रित होकर या किसी अन्य वाहन से टकराकर सड़क किनारे खेत की फेंसिंग में जा घुसा होगा। रात होने के कारण समय पर मदद नहीं मिल पाने से उसकी मौत हो गई होगी।

शव की शिनाख्त बाकी, जांच जारी

फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।