रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की लाश को कब्र से बाहर निकाला गया। यह लाश जंगल में मिली थी और पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने इसे दफना दिया था। रविवार शाम को मिलुपारा के केनाडोंगरी पहाड़ी के पास एक अज्ञात शव की सूचना पुलिस को मिली थी। प्रारंभिक जांच में शव करीब 5-6 दिन पुराना पाया गया, जिसमें कीड़े लग चुके थे।
गले और सिर के पीछे चोट के निशान
शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर उसे दफन करने का निर्णय लिया। लेकिन सोमवार को मृतक के परिजन तमनार थाने पहुंचे और शव की पहचान बिछिनरा निवासी 19 वर्षीय टिकेश्वर लोधा के रूप में की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के गले और सिर के पीछे चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना व्यक्त की जा रही है।
जेसीबी से कब्र खोदकर निकाला शव
परिजनों ने शव की मांग की, जिसके बाद नायब तहसीलदार की उपस्थिति में जेसीबी से कब्र खोदकर शव निकाला गया। थानेदार आर्शीवाद रहटगांवकर ने बताया कि शव की स्थिति खराब होने के कारण उसे दफना दिया गया था, क्योंकि तमनार अस्पताल में शव को रखने के लिए फ्रीजर नहीं था।
रिपोर्ट दर्ज नहीं थी गुमशुदगी की
युवक की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं थी, क्योंकि परिजनों को पहले भी उसकी गुमशुदगी के मामले में कोई चिंता नहीं थी। अंत में, शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया।