बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, वहीं बिलासपुर लोकसभा का चुनाव के लिए आज सुबह से ही कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन फार्म खरीदने लोग पहुंच रहे हैं.. इतना ही नहीं एक प्रत्याशी तो 25 हजार के सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचा, जिसे देखकर प्रशासनिक अधिकारी असमंजस में पड़ गए ।
सिक्के वाले प्रत्याशी नाम से मशहूर है अनिलेश
बिलासपुर में सिक्के वाले प्रत्याशी के नाम से मशहूर हो चुके हैं अनिलेश मिश्रा आज अपनी पत्नी के साथ 25 हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे जहां उन्हें देखकर अधिकारी असमंजस में पड़ गए, वहीं शुरू में उन्हें नामांकन फार्म देने से मना कर दिया लेकिन कलेक्टर से फरियाद लगाने के बाद फिर उन्हें पैसे लाने के लिए कहा गया, लेकिन फिर एक बार उन्हें नियमों का हवाला देकर बैंक से चालान पटाकर सोमवार को सिक्के लेकर आने को कहा गया है ।
पति पत्नी सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचे कलेक्ट्रेट
निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पत्नी के साथ सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे अनिलेश मिश्रा ने कहा कि, विधानसभा चुनाव में भी 10 हजार रूपए के सिक्के लेकर पहुंचे थे उसे समय उन्हें नामांकन पत्र दे दिया गया था, लेकिन जब लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे तो उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग-अलग नियम कानून बढ़ाकर वापस भेजने की कोशिश कर दी, और बैंक चालान पटाकर सोमवार को वापस आने के लिए कहा ।
चिल्हर सिक्के लेकर लेने पहुंचे नामांकन फार्म
चुनाव लड़ने के शौकीन अनिलेश मिश्रा पहले भी सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंच चुके हैं विधानसभा चुनाव के बाद लगातार 1 , 2 और 5 रुपए के सिक्के एकत्रित कर रहे थे जिसके बाद अनिलेष आज अपनी पत्नी के साथ अलग-अलग थैलियों में एक दो और पांच के सिक्के भरकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
पंच वर्षीय चुनाव ने नजर आते है अजब – गजब लोग
लोकसभा चुनाव के लिए भले ही नामांकन शुरू हो गई हो लेकिन इसकी तैयारी लंबे समय से की जा रही है। बिलासपुर लोकसभा की बात करें तो हर पंच वर्षीय चुनाव में ऐसे बहुत सारे लोग सामने आते हैं जो भले ही प्रबल दावेदार ना हो लेकिन उनकी अपनी एक अलग शैली होती है और जनता के बीच उनकी पहचान का कारण उनकी अजब- गजब शैली बनती है।