बिलासपुर डेस्क। छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई ऊंचाई देने वाली फिल्म “ओह तेरी!” की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म को एल्सा घोष ने लिखा और निर्देशित किया है। मितान मूवीज और एल्सा घोष प्रोडक्शंस इस फिल्म को मिलकर बना रहे हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी और हिंदी, दोनों भाषाओं में बनाई जा रही है, जिससे यह पूरे भारत में रिलीज होगी।
फिल्म की शूटिंग राजनांदगांव, कश्मीर और रायपुर जैसे खूबसूरत स्थानों पर हो रही है। इससे दर्शकों को छत्तीसगढ़ की खूबसूरती के साथ-साथ कश्मीर के बेहतरीन नजारों का भी लुत्फ मिलेगा। फिल्म में मनोरंजन, रोमांस और इमोशंस का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
“ओह तेरी!” छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है, क्योंकि यह क्षेत्रीय सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। फिल्म से जुड़े कलाकारों और रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।